छतरपुर ;5 माह पहले बना तालाब फूटा, पुराने को नया दर्शाने का आरोप

778

छतरपुर से राजेश चौरसिया की रिपोर्ट

छतरपुर: बिजावर जनपद पंचायत क्षेत्र की ग्राम पंचायत नगदा में करीब 5 माह पहले ही बनाया गया अमृत सरोवर तालाब फूट गया है। जिससे तालाब में भरा हुआ पानी निकल गया। जिससे अब ग्रामीणों ने ग्राम पंचायत पर गंभीर अनियमितता करने के आरोप लगाए हैं।

ग्रामीणों का आरोप है कि नगदा ग्राम पंचायत के ग्राम चपनेर में रांझी नाला के ऊपर दर्शाया गया यह अमृत सरोवर तालाब पुराने तालाब के ऊपर मामूली मिट्टी डालकर नया निर्माण दिखा दिया गया और करीब 14 लाख 75 हजार रुपए आहरित कर लिए गए। ग्राम के रामदत्त चौबे, भूरा गौड़, मोहन, लखन , रामस्वरूप गौड़ रामचरण गौड़, ब्रज किशोर चौबे, राम प्रसाद गौड़ सहित अन्य ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि पुराना तालाब करीब 8 फुट गहरा था। उसी तालाब के ऊपर मात्र 2 फिट मिट्टी डाली गई । इतना ही नहीं नवीन पटल निर्माण भी नहीं किया गया । साथ ही यह कार्य मजदूरों की बजाय जेसीबी मशीन से करवा कर राशि में गोलमाल कर दिया गया।

रामदत्त चौबे का आरोप है कि पंचायत के कार्यों में व्यापक गड़बड़ी हुई है। जनपद पंचायत के उपयंत्री मौके पर कभी निरीक्षण नहीं करते और कार्य एजेंसी मनमाने तरीके से काम कर रुपए हड़प लेती है। जिससे शासन को लाखों रुपए का चूना लग रहा है।


Read More… MP Cabinet Decisions: 17 सितंबर से होंगे तबादले, लाड़ली लक्ष्मी को अब 1.48 लाख 

ग्रामीणों ने बताया कि इस क्षेत्र में होने वाले निर्माण तकनीक और निर्माण मापदंडों की अनदेखी कर किए जाते हैं। इसके लिए जिम्मेदार कभी निरीक्षण तक नहीं करते। उपयंत्री की मिलीभगत से व्यापक धांधली होती है।

ग्रामीणों ने मामले की निष्पक्ष और दूसरे विभाग के अधिकारियों से जांच करवा कर दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की मांग की है। साथ ही न्याय नहीं मिलने पर जन आंदोलन करने की बात कही है।

वहीं ग्रामीणों ने बताया कि इस मामले की शिकायत किए जाने की जानकारी मिलते ही दोषी कर्मचारी अब तालाब को फिर से ठीक करवाने में जुट गए हैं।

●यह हैं इसके जिम्मेवार.. (उपयंत्री, सरपंच, सचिव, रोजगार सहायक)

उक्त तालाब की निर्माण एजेंसी ग्राम पंचायत है। गुणवत्ता हीन निर्माण कार्य होने से तालाब फूट गया। साथ ही पुराने तालाब को नवीन दर्शाए जाने का आरोप भी गंभीर श्रेणी का है।


Read More… MP Food Scam : 110 करोड़ का ‘पोषण आहार’ घोटाला सामने आया! 

इस मामले में जनपद पंचायत सीईओ अखिलेश उपाध्याय ने बताया कि मामले की निष्पक्ष जांच की जाएगी। जो भी दोषी पाए जाएंगे, उनके विरुद्ध कड़ी कार्यवाही होगी। जिम्मेदारों से धनराशि की रिकवरी की जाएगी। किसी भी प्रकार की गड़बड़ी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। तालाब भी दुरुस्त करवाया जाएगा।