स्कूल की छात्राओं के साथ अश्लील हरकत करने पर ग्रामीणों ने टीचर को जमकर पीटा, टीचर हिरासत में

909

बैतूल- चिचोली थाना क्षेत्र के सरकारी हाई स्कूल में अश्लील हरकत करने वाले एक टीचर की ग्रामीणों ने धुनाई कर दी है। मामले की सूचना मिलते ही चिचोली पुलिस ने ब्लॉक शिक्षा अधिकारी मौके पर पहुँच गए थे। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है।

पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक चिचोली के नजदीकी गांव के सरकारी हाई स्कूल की छात्रा के साथ टीचर ने अश्लील हरकत की थी जिसके बाद स्कूल में गांव वालों ने हंगामा के कर दिया। सूचना मिलते ही ब्लॉक शिक्षा अधिकारी डी के शर्मा,प्रिंसिपल जय सिंह तोमर ओर महिला डेस्क प्रभारी टीआई सेवंती परते मौके पर पहुंच गए थे

– टीआई सेवंती परते ओर बीईओ शर्मा ने पीड़िता ओर स्कूल टीचरों से पूरे मामले को समझ कर आक्रोशित ग्रामीणों से चर्चा के बाद टीचर को हिरासत में लेकर थाने ले आये।

– गौर तलब है कि आरोपी टीचर इसके पहले भी ऐसी हरकतें कर चुका है जिसके बाद उसे अन्यत्र स्कूल में ट्रांसफर कर दिया जाता रहा है जिससे उसके हौसले बुलंद है ।

इनका कहना है:
आरोपी टीचर को हिरासत में लिया है पीड़िता की शिकायत पर 354,7,8 पास्को एक्ट के तहत मामला कायम किया जाएगा।

देखिए वीडियो: क्या कह रही हैं, सेवंती परते (टीआई, महिला डेस्क, चिचोली)-