Panna News: फिर मिला मजदूर को बेशकीमती हीरा, अनुमानित कीमत 20 लाख से ऊपर

871

छतरपुर से कीर्ति चौरसिया की रिपोर्ट

छतरपुर- पन्ना कि रत्नगर्भा धरती इन दिनों बेशकीमती हीरे उगल रही है और हर कोई रातो रात अमीर बनना चाहता है पन्ना की उथली खदान हीरापुर टपरियन ग्राम में समशेर खान नाम के युवक को 6 कैरेट 66 सेंट का उज्जवल किस्म का हीरा मिला है। जिसकी अनुमानित कीमत 20 लाख से ऊपर बताई जा रही है हीरा पाकर मजदूर बहुत खुश है और उसका कहना है कि अब इस पैसे से वह कोई बड़ा धंधा करेगा और अपने परिवार की सुख सुविधाओं का ध्यान रखेगा।

वहीं हीरे को पन्ना के हीरा कार्यालय में जमा कराया गया है जिसे आगामी नीलामी में रखा जाएगा।

बाइट- अनुपम सिंह (हीरा पारखी हीरा कार्यालय पन्ना)