स्वच्छता का सातवां आसमान छूने की यह ललक अच्छी है…
देश की राजधानी दिल्ली में जब 28 मई 2023 को नए संसद भवन का लोकार्पण प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कर रहे थे, तब मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में शहर को स्वच्छ बनाए रखने को हर नागरिक अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन में जुटा था। इंदौर स्वच्छता के मामले में कोई कसर नहीं छोड़ता। इसका उदाहरण है “हमारी स्वच्छता-हमारा गौरव अभियान”। महापौर पुष्यमित्र भार्गव के मन की बात यही है कि इंदौर की स्वच्छता ही इंदौर का गौरव है। और हमारी स्वच्छता, हमारा गौरव अभियान के तहत 28 मई 2023 को सुबह 7 बजे से शहर भर में विशेष सफाई अभियान चलाया गया। इस विशेष स्वच्छता अभियान में शहर के प्रबुद्ध जनों के साथ ही निगम अधिकारी एवं अभियान में निगम के समस्त सफाईकर्मी भी शामिल हुए। इंदौर कलेक्टर डॉक्टर इलैया राजा टी ने भी हाथ में झाड़ू थामकर सफाईकर्मियों के संग सफाई की। और सफाईकर्मियों के संग जमीन पर बैठकर नाश्ता कर विशेष संदेश भी दिया कि असल गौरव के हकदार इंदौर के यही होनहार हैं, जिन्होंने शहर को स्वच्छता का पर्याय बना दिया है।
महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने हमारी स्वच्छता हमारा गौरव महाअभियान के तहत स्वच्छता महाजन भागीदारी अभियान के तहत लोकमान्य नगर क्षेत्र में झाड़ू लगाकर सफाई अभियान की शुरुआत की। तो इंदौर गौरव दिवस के तहत कलेक्टर डॉक्टर इलैया राजा ने कहा कि हम सभी अपने कार्यालयों की आज खुद साफ सफाई करें। वे सुबह से ही कलेक्टर कार्यालय पहुँच गये और परिसर में साफ सफाई की। स्वच्छता अभियान में सफाई कर्मियों के साथ कलेक्टर कार्यालय परिसर में बने बगीचे में बैठकर नाश्ता भी किया। कलेक्टर कार्यालय में विशेष सफाई अभियान चलाया गया। कलेक्टर डॉ.इलैयाराजा टी और अधीनस्थ अधिकारियों ने बगीचे सहित परिसर के कोने-कोने में जाकर प्लास्टिक गारवेज, अनुपयोगी सामग्रियां, यत्र-तत्र बिखरे हुए पाउच, पानी की बोतले तथा अन्य कूड़ा-कचरा बोरे में एकत्रित किया। सफाई का यह अभियान लगभग 2 घंटे चला।कलेक्टर डॉ. इलैया राजा टी ने सफाई में योगदान देने वाली स्वच्छता दीदियों को साथ बैठाया और उन से चर्चा कर अनुभव साझा किए। उनके सुख-दुख सुने और उनकी दिनचर्या के संबंध में चर्चा की। साथ ही उन्होंने उनके साथ चाय नाश्ता भी किया।
Read More… Collector’s Breakfast With Safaikarmis : कलेक्टर ने जमीन पर बैठकर सफाईकर्मियों के साथ नाश्ता किया!
महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने भरोसा जताया कि इंदौर स्वच्छता का सातवां आसमान छूने को बेताब है। गौरतलब है कि इंदौर लगातार छह बार देश का स्वच्छतम शहर का गौरव हासिल कर चुका है। सम्मान को बरकरार रखने के लिए इंदौर लगातार नवाचार भी करता रहता है। हाल ही में हमेशा से दान-धर्म में प्रथम स्थान पर रही माँ अहिल्या की नगरी इंदौर में महापौर पुष्यमित्र भार्गव द्वारा राजकुमार मिल पर आरआरआर सेंटर यानि रिड्यूस, रियूज एवं रिसाइकिल सेंटर का शुभारंभ किया गया था। इस मंत्र से पुनः उपयोग में आने वाली वस्तुओं को काम में लाया जा सकेगा। ये वस्तुएं जरूरतमंद लोगों को उपलब्ध कराई जाएंगी। भाव यही है कि हम सभी के सम्मिलित प्रयासों से इंदौर छुएगा स्वच्छता का सातवाँ आसमान…। स्वच्छता सर्वेक्षण में लगातार छह बार देश भर में नंबर एक पर आने वाला इंदौर स्वच्छता के लक्ष्यप्राप्ति हेतु दृढ़-संकल्पित है। महापौर पुष्यमित्र भार्गव द्वारा आगामी स्वच्छता सर्वेक्षण की तैयारियों को लेकर “इंदौर है तैयार सातवीं बार” के तहत शहर में ”स्वच्छता संवाद” भी किया जा रहा है।
स्वच्छता अगर इंदौर का गौरव है, तो देश का स्वच्छतम शहर इंदौर खुद मध्यप्रदेश का गौरव है। देश-दुनिया में जब भारत के स्वच्छतम शहर की बात होती है तो इंदौर और मध्यप्रदेश गौरव से भर जाता है। स्वच्छता का सातवां आसमान छूने की यह ललक अच्छी है…इंदौर की स्वच्छता में बादशाहत कायम रहे। प्रदेश के हर नागरिक की यही कामना है कि महापौर पुष्यमित्र भार्गव का स्वच्छता का सातवां आसमान छूने का सपना साकार हो…।