राजधानी में बिजली चोरी की सूचना देने वालों को मिलेगी वसूली की 10 फीसदी राशि

117

राजधानी में बिजली चोरी की सूचना देने वालों को मिलेगी वसूली की 10 फीसदी राशि

 

भोपाल:   राजधानी में बिजली चोरी करने वालों पर बिजली कंपनी ने एक बार फिर सख्ती शुरू हो गई है। इसके तहत बिजली चोरी की जानकारी देने वालों को बिजली कंपनी द्वारा वसूली गई 10 फीसदी राशि का भुगतान किया जाएगा। कंपनी के अधिकारियों ने बताया कि सूचना देने वालों के नाम और उनकी जानकारी गोपनीय रखी जाएगी। कंपनी के अधिकारी-कर्मचारी इस योजना के दायरे से बाहर रहेंगे। ऐसे में एक बार फिर बिजली चोरी करने वालों को अपने पड़ोसियों और मुखबिरों से सावधान रहना होगा।

बिजली कंपनी के अनुसार ईनाम की राशि सीधे सूचनाकर्ता के बैंक खाते में जमा की जाएगी। प्रकरण दर्ज करने वाले एवं राशि वसूल करने वाले विभागीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों को भी ढाई प्रतिशत इंसेंटिव दिया जाएगा। कंपनी मुख्यालय में इस योजना पर अमल के लिए विजिलेंस सेल बनाई गई है। विजिलेंस सेल, कार्यालय प्रबंध संचालक, मप्र मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड गोविंदपुरा भोपाल के पते पर यह सूचना दी जा सकती है।