Threat Call to Gadkari : दाऊद गैंग के नाम से गडकरी को जान से मारने की धमकी!

नागपुर दफ्तर में तीन बार लैंडलाइन पर धमकी भरे फोन आए

713

Threat Call to Gadkari : दाऊद गैंग के नाम से गडकरी को जान से मारने की धमकी!

Nagpur : केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के नागपुर के जनसंपर्क दफ्तर में आज तीन धमकी भरे फोन आए। इसमें उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई। यह फोन कॉल नितिन गडकरी के कार्यालय के लैंडलाइन नंबर पर आए। फोन करने वाले अज्ञात व्यक्ति ने गडकरी को धमकी दी है। यह भी कहा है कि उनके कार्यालय को बम से उड़ा दिया जाएगा। धमकी देने वाले शख्स ने 100 करोड़ मांगे और तीन बार फोन किया है।

मामले की गंभीरता को देखते हुए इस बात की शिकायत नागपुर पुलिस से की गई है। नागपुर पुलिस मामले की जांच में जुटी है। फिलहाल गडकरी के घर और कार्यालय की सुरक्षा को बढ़ा दिया गया। फोन करने वाले शख्स ने 100 करोड़ रुपए का एक्सटॉर्शन मांगा, पैसे न देने पर जान से मारने की धमकी दी गई।

तीन बार आया धमकी भरा फोन
धमकी भरा यह फोन कॉल आज सुबह करीब साढ़े 11 बजे के आसपास दो बार आया। जिस कार्यालय में यह धमकी भरा फोन आया, वह नितिन गडकरी का जनसंपर्क कार्यालय है, जो कि नागपुर के खामला चौक पर मौजूद है। इस बात की पुष्टि खुद स्थानीय पुलिस और नितिन गडकरी के कार्यालय द्वारा की गई है।

STF भी जांच में जुटी
सुबह पहला फोन कॉल पहला धमकी भरा फोन कॉल सुबह 11:29 पर आया, उसके बाद दूसरा फोन कॉल 11:35 पर आया और तीसरा फोन कॉल दोपहर 12:32 पर आने की जानकारी सामने आई। धमकी देने वाले ने दाऊद इब्राहिम गैंग का नाम लिया है। इसके बाद महाराष्ट्र STF भी मामले की जांच में जुटी है।

नितिन गडकरी के नागपुर स्थित जनसंपर्क कार्यालय के बाहर चार टेलीफोन लगाए गए। इन्हीं नंबर पर सुबह से तीन बार फोन कॉल आया। अब इस मामले की तफ्तीश में स्थानीय पुलिस के साथ महाराष्ट्र STF की टीम भी जुट गई। गणतंत्र दिवस को देखते हुए आपराधिक किस्म के लोगों या फिर आतंकवादियों की तरफ से यह हमला करने की साजिश हो सकती है।