Threat of Bomb Blast in High Court : गुवाहाटी हाई कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी, कोर्ट में सामान्य कामकाज, तलाशी अभियान शुरु!

566

Threat of Bomb Blast in High Court : गुवाहाटी हाई कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी, कोर्ट में सामान्य कामकाज, तलाशी अभियान शुरु!

 

 

Guwahati : यहां बुधवार सुबह एक ईमेल के जरिए हाई कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिली। पुलिस ने यह जानकारी दी कि इसके बाद परिसर में सुरक्षा बलों ने तलाश अभियान शुरू कर दिया।

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि धमकी भरा संदेश मिलते ही पुलिस टीम तुरंत हाई कोर्ट पहुंची। परिसर के हर कोने की जांच की जा रही है। अभी तक कुछ संदिग्ध नहीं मिला। शुरुआती तौर पर यह धमकी अफवाह प्रतीत हो रही है।

उन्होंने कहा कि तलाश अभियान पूरा होने के बाद ही पूरे मामले की जानकारी मिल सकेगी। हाई कोर्ट के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, यह धमकी ‘मद्रास टाइगर्स’ नाम के एक अज्ञात संगठन की ओर से ईमेल के जरिए दी गई है, जिसमें पूरी इमारत को बम से उड़ाने की बात कही गई।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि पुलिस मौके पर पहुंचकर तलाश अभियान शुरु कर चुकी है। धमकी के बावजूद न्यायालय का कामकाज सामान्य रूप से जारी है और न्यायाधीश निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मामलों की सुनवाई कर रहे हैं।