

Threatening to Kill Husband : पत्नी ने पति को ‘राजा की तरह’ मारने की धमकी दी, पति पुलिस के पास पहुंचा!
Indore : यहां एक सनसनीखेज मामला सामने आया। एयरपोर्ट पर कार्यरत एक युवक प्रेम नारायण ने अपनी पत्नी और उसके प्रेमी पर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया। डरा-सहमा पत्नी पीड़ित पति प्रेम नारायण डीसीपी कार्यालय पहुंचा और रोते हुए अधिकारियों से गुहार लगाई कि मेरी जान बचा लो, मैं उनके बीच नहीं आऊंगा।
बाबू मुरारी कॉलोनी के प्रेम नारायण ने एरोड्रम पुलिस थाने पर भी पत्नी की शिकायत की है। इसमें उसने पत्नी मानसी पर गंभीर आरोप लगाए। उसने कहा कि पत्नी राजा रघुवंशी की तरह हत्या करने की धमकी दे रही है। मूलतः दमोह जिले के हटा का निवासी प्रेम देवी अहिल्या एयरपोर्ट पर मशीन ऑपरेटर है।
प्रेम नारायण ने करीब दो साल पहले इंदौर में मानसी से प्रेम-विवाह किया था। प्रेम ने मानसी को एयर होस्टेस की ट्रेनिंग के लिए कोचिंग में दाखिला दिलाया। बस से कोचिंग में आने-जाने के दौरान मानसी की मुलाकात दीपक हरियाले नामक युवक से हुई। दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ीं और उनका रिश्ता उससे भी आगे बढ़ गया। पति ने शिकायत में कहा कि मैं पत्नी की इन धमकियों से परेशान हो गया हूं। मैं अब उसके साथ नहीं रहना चाहता, वो मुझे कभी भी खत्म कर सकती है। पुलिस ने इस मामले में पति की शिकायत दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जब प्रेम नारायण ने इस रिश्ते पर आपत्ति जताई, तो पत्नी ने कहा कि वो दीपक हरियाले से ‘राजा रघुवंशी जैसा हाल’ करवा देगी। पत्नी से ऐसी धमकियां मिलने से डरे हुए प्रेम नारायण ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। लेकिन, कार्रवाई न होने पर वह डीसीपी कार्यालय पहुंचा और अपनी जान को खतरा बताते हुए सुरक्षा की गुहार लगाई। उधर, मानसी ने कहा- वह उसके साथ नहीं रहना चाहती। मारपीट करने के कारण उसे छोड़ दिया है।
प्रेम नारायण का कहना है कि मैं पत्नी को एयर होस्टेज की ट्रेनिंग दिलवा रहा था, ताकि वो मेरे साथ एयरपोर्ट पर अच्छी नौकरी कर सके। लेकिन, वो तो किसी और को ही सिटी बस में दिल दे बैठी। जब उसके अफेयर की बात मुझे पता चली तो आपत्ति जताई, इसके बाद वो मुझे मारने की धमकी देने लगी। वो मुझसे कहती है कि तुम्हारा हाल राजा रघुवंशी की तरह बना दूंगी।