Threatening Video Viral : बदमाश ‘भय्यू सुरीला’ की सलमान लाला को चुनौती

सोशल मीडिया पर एक्टिव हो रहे गुंडे-बदमाश

1444

Threatening Video Viral : बदमाश ‘भय्यू सुरीला’ की सलमान लाला को चुनौती

Indore : गैंगस्टर अपना दबदबा बनाने के लिए सोशल मीडिया पर कुछ ज्यादा ही एक्टिव हो रहे हैं। पुलिस ने सोशल मीडिया पर ऐसे बदमाशों को लेकर सख्त चेतावनी दी है। दूसरी और गैंगस्टर सलमान लाला को बदमाश भय्यू ने सोशल मीडिया पर मिले का न्यौता दे डाला। इस बदमाश ‘भय्यू सुरीला’ का इन दिनों सोशल मीडिया पर वीडियो काफी वायरल हो रहा है।

शहर में बदमाश अत्याधुनिक संसाधनों के साथ सोशल प्लेटफॉर्म पर एक दूसरों को धमकी देकर अपना वर्चस्व कायम रखने के लिए लगातार वीडियो अपलोड कर रहे हैं। हाल ही में जहां बदमाश टेक्नोलॉजी के साथ खुद को जोड़कर इंस्टाग्राम और फेसबुक पर हथियारों की नुमाइश करते हैं, वहीं फिल्मी अंदाज में डायलॉग के साथ अपने वीडियो अपलोड कर रहे हैं। ये बदमाश अपना दबदबा और दहशत कायम रखने के लिए लगातार सक्रिय है।

पिछले दिनों पकड़ाए गैंगस्टर सलमान लाला को बदमाश भय्यू सुरीला ने एक वीडियो अपलोड करके खुली चुनौती दी है। DCP Sampat Upadhyay ने कहा कि पुलिस ऐसे बदमाशों पर लगातार नजर बनाए हुए है। इनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

हाल के दिनों में कुछ कार्यवाही अभी देखी गई है। लेकिन, बदमाश बेखौफ होकर सोशल प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल कर रहा है। अब देखना होगा कि पुलिस ऐसे बदमाशों पर नकेल कसने के लिए आने वाले दिनों में किस तरह का अभियान चलाएंगे।