जमीन के लिए पिता की हत्या करने वाले दो पुत्रों सहित तीन गिरफ्तार

657

भिंड से परा निधेश भारद्वाज की रिपोर्ट

भिण्ड। जिले के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र में जमीनी विवाद पर अपने पिता की हत्या करने वाले दो पुत्रों सहित तीन लोगों को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों के कब्जे से हत्या में प्रयुक्त एक 315 बोर का कट्टा और दो मोटरसायकिल बरामद की गयी हैं।

आपको बता दें कि 2 अक्टूबर की सुबह सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के गोविंद नगर में अतिबल सिंह यादव की उनके ही पुत्रों द्वारा सुबह के समय तब गोली मार कर हत्या कर दी गयी थी जब अतिबल घर के बाहर बैठकर नाश्ता कर रहे थे। जिसमें कोतवाली थाना में मृतक के दो पुत्रों सहित चार लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया था। जिसमें आरोपी फरार चल रहे थे। लगभग 17 दिन बाद पुलिस ने हत्या के आरोपी दोनों पुत्र संजय एवं धर्मवीर सहित उनके पारिवारिक रिश्तेदार आकाश यादव उर्फ फौजी को शहर कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उन्होंने पिता की हत्या करने के लिए खिपोना गाँव निवासी रोबिन यादव को दो लाख रुपये की सुपारी दी थी। जिसमें से पचास हजार रुपये एडवांस दिए थे। सुपारी की डील हत्या में शामिल आकाश ने कराई थी जो रोबिन के साथ गुजरात में पुताई का काम करता था। अब पुलिस सुपारी किलर रोबिन की तलाश में जुट गई है।
बाईट – राजकुमार शर्मा, थाना प्रभारी शहर कोतवाली भिंड