Three Die By Drowning : बरसाती पानी के गड्ढे में डूबने से 3 बालिकाओं की मौत

813
Businessman Committed Suicide : पैसा न मिलने से परेशान सोना-चांदी व्यापारी ने आत्महत्या की!

धार से छोटू शास्त्री की रिपोर्ट

Dhar : जिले के डही थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम खटामी में बरसाती पानी के गड्ढे में डूबने से तीन बालिकाओं की मौत हो गई। खटामी में एक ही परिवार के तीन बालिकाएं आशा पिता इलाम मानकर उम्र 6 साल, कुंदी पिता बलिया उम्र 8 साल (निवासी तिखोला) और गुंदी पिता बलिया उम्र 6 साल की पानी में डूबने से मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची एवं तीनों बच्चियों को तालाब से बाहर निकाल कर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक देवेंद्र पाटीदार ने जानकारी देते हुए बताया कि धार के थाना डही के अंतर्गत ग्राम खटामी में बहुत ही दुखद हादसा घटित हुआ। इसमें तीन अबोध बालिकाएं 2 बहनें एक 6 वर्ष की और एक 8 वर्ष की और एक उनके परिवार की बच्ची (8 वर्ष) की तीनो अपने घर के पास नाले जैसी जगह थी वहाँ पानी भरा हुआ था। वहां नहाने चली गई। परिजन खेत में काम कर रहे थे उस वक्त यह घटना घटित हुई है। इसमें तीनों की मृत्यु हो गई। जानकारी मिलते ही पुलिस वहां पहुंची और कार्रवाई की।

Read More… Bhind News: नदी में आई बाढ़ में फंसे वाहनों पर कार्यवाही, खनन कंपनी पर कार्यवाही ना होने पर उठ रहे सवाल