Three Robbers Caught : नकबजनी की 2 अलग-अलग वारदातों में शामिल 3 आरोपी पकड़ाए, 4 आरोपी फरार!

151

Three Robbers Caught : नकबजनी की 2 अलग-अलग वारदातों में शामिल 3 आरोपी पकड़ाए, 4 आरोपी फरार!

सोने-चांदी के आभूषण नकद राशि सहित 3 लाख रुपए का माल किया पुलिस ने बरामद!

Ratlam : जिले के नामली में अज्ञात चोरों ने दिनेश (32) पिता रमेशचन्द्र प्रजापति निवासी बंजारा कॉलोनी के घर का ताला तोड़कर घर में रखे सोने-चांदी के जेवरात एवं नगदी रूपए सहित चोरी कर ले जाने की रिपोर्ट पर नामली पुलिस ने अज्ञात आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 546/2024 धारा 331(4),305 (ए) BNS कायम कर विवेचना में लिया गया।

इसके साथ ही सेमलिया रोड़ की रहवासी श्रीमती संगीता बाई (30) पति मदन जाति खारोल के घर से अज्ञात चोर घर का ताला तोड़कर पुराने आभूषण चोरी कर लें गए थे फरियादी की रिपोर्ट पर नामली पुलिस ने अज्ञात आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 553/2024 धारा 331(4), 305 (ए) BNS कायम कर विवेचना में लिया गया।

आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर नामली थाना प्रभारी विक्रमसिंह चौहान पुलिस टीम नकबजनी की घटनाओं की पड़ताल करते हुए घटना-स्थल क्षेत्र में लगे घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज एवं तकनीकी साक्ष्यों और मुखबिर से मिली सुचना के आधार पर संदेही सुरज (20) पिता बबलु मईडा निवासी राजस्थान के बांसवाड़ा जिले के ग्राम पिपलवा थाना कोतवाली जिला बांसवाडा व कालु उर्फ गना (22) पिता रामाजी मईडा निवासी ग्राम पिपलवा थाना कोतवाली जिला बांसवाडा से पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर आरोपियों ने अपने साथी मिथुन पिता काचरिया मिथुन, अक्षय पिता काचरिया, सहदेव पिता राखिया निवासी ग्राम पिपलवा थाना कोतवाली जिला बांसवाडा राजस्थान एवं शांतिलाल पिता देवजी चरपोटा व चिकु उर्फ रितिक पिता शांतिलाल चरपोटा निवासी ग्राम निचला घंटाला थाना कोतवाली जिला बाँसवाड़ा राजस्थान के साथ मिलकर कस्बा नामली में 19 एवं 20 दिसम्बर की मध्य रात्रि में एवं 29-30 दिसम्बर की मध्य रात्रि में सूने मकानों के ताले तोड़कर चोरी करना कबूला। पुलिस ने जिन्हें गिरफ्तार कर रिमांड पर लिया गया।

पुलिस द्वारा आरोपीयों की तलाश के दौरान शांतिलाल पिता देवजी चरपोटा निवासी ग्राम निचला घंटाला थाना कोतवाली जिला बाँसवाड़ा राजस्थान को गिरफ्तार कर उसके हिस्से में आए जेवरात एवं नगदी बरामद करने में सफलता पाई। मामले में पकड़ाए आरोपी सुरज पर 9 अपराध, कालू उर्फ गना पर 5 अपराध, शांतिलाल चीकू उर्फ रितिक पर भी अपराध दर्ज हैं।

नकबजनी की वारदात का आरोपी मिथुन पिता काचरिया मिथुन निवासी ग्राम पिपलवा थाना कोतवाली जिला बाँसवाड़ा, अक्षय पिता काचरिया निवासी ग्राम पिपलवा थाना कोतवाली जिला बाँसवाड़ा, सहदेव पिता राखिया निवासी ग्राम पिपलवा थाना कोतवाली जिला बाँसवाड़ा, चिकु उर्फ रितिक पिता शांतिलाल चरपोटा निवासी ग्राम निचला घंटाला थाना कोतवाली जिला बाँसवाड़ा फरार हैं जिनकी तलाश में पुलिस टीम जुटी हुई है।

पुलिस ने आरोपियों से चांदी की कड़ी, चांदी के आंवला जोड़, मुरकी, सोने के टाप्स, पायल, पेंडल, सूल्लीया एवं नगदी 88 हजार रुपए सहित लगभग 3 लाख रुपए के बरामद किए हैं।

आरोपियों को पकड़ने में नामली थाना प्रभारी विक्रमसिंह चौहान, निरीक्षक अय्युब खान थाना प्रभारी बिलपांक, थाना प्रभारी माणकचौक सुरेन्द्र गडरिया उप-निरीक्षक अमित शर्मा, उप-निरीक्षक केके पटेल, उप-निरीक्षक मुकेश सस्तीया (चौकी प्रभारी बिरमावल), सउनि योगेश, गोपाल खराड़ी, दीपक बोरासी, हिमांशु यादव, नीलेश पाठक, शैलेन्द्र सिंह, नरवर मईड़ा, माखन, कुणाल रावत, मनोज मुजाल्दे, अविनाश यादव, कुलदीप व्यास, शांतिलाल, मनोहर नागदा, सुरेश तथा किशन की भूमिका रही।