

TI Commits Suicide : छतरपुर में कोतवाली प्रभारी टीआई ने घर में गोली मारकर आत्महत्या की!
Chhatarpur : कोतवाली प्रभारी टीआई अरविंद कुजूर ने गुरुवार शाम खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। उन्होंने पेप्टेक टाउन स्थित अपने घर में आत्महत्या की। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस और प्रशासन के अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे। ये घटना कल गुरुवार की शाम करीब 6.40 बजे की है। टीआई का केयर टेकर प्रदीप अहिरवार भी वहीं मौजूद था। उसने कोतवाली थाना पुलिस को फोन पर घटना की जानकारी दी।
बताते हैं कि टीआई अरविंद कुजूर ने अपने सिर के दाहिने ओर से कनपटी में एक गोली मारी। उनकी बॉडी कमरे के गेट से टिकी हुई मिली। आत्महत्या के कारणों का सही पता नहीं चल सका। पुलिस सूत्र इस घटना के पीछे प्रेम प्रसंग ही वजह बता रहे हैं। रात में ही इस मामले आशी राजा नाम की एक लड़की को पुलिस लाइन के पास सैफरन लॉज के पास से हिरासत में लिया है। हालांकि किसी पुलिस अधिकारी ने इसकी पुष्टि नहीं की है। महिला के दोस्त और अन्य से भी पूछताछ की जा रही है। मिली जानकारी में यह भी सामने आया कि टीआई ने आशी राजा को एक कार भी गिफ्ट की थी। टीआई कुजूर का फोन भी पुलिस ने जब्त कर उसकी जांच शुरू कर दी गई।
नौकर ने बताया कि क्या हुआ
टीआई पेप्टेक कॉलोनी के 12 नंबर मकान में रहते थे। यहां उनके अलावा एक नौकर प्रदीप था। बताया जा रहा है कि गुरुवार शाम को टीआई किसी से फोन पर बात कर रहे थे। वे कह रहे थे कि मैं खुद को गोली मार लूंगा। इसके बाद उन्होंने खुद को कमरे में बंद कर लिया। नौकर ने कई बार गेट खुलवाने की कोशिश की, लेकिन दरवाजा नहीं खोला।
इसके बाद नौकर ने सिटी कोतवाली थाने में फोन लगा कर जानकारी दी। तब तक अरविंद कुजूर ने खुद को गोली मार ली थी। सबसे पहले सिटी कोतवाली थाने की पुलिस मौके पर पहुंची थी। पुलिस ने घटना की जानकारी एसपी को दी।
सभी अधिकारी और विधायक पहुंचे
डीआईजी ललित शाक्यवार, एसपी अगम जैन और सीएसपी अमन मिश्रा के साथ ही अन्य पुलिस अधिकारी और विधायक ललिता यादव भी घटनास्थल पर पहुंची। कलेक्टर पार्थ जैसवाल, एसडीएम अखिल राठौर, तहसीलदार संदीप तिवारी भी मौके पर पहुंचे और जानकारी ली।
टीआई कुजूर की दो बेटियां हैं। एक 12 साल की और एक 8 साल है। दोनों बच्चे अपनी मां के साथ सागर में रहते हैं। घटना की जानकारी मिलते ही उनका परिवार सागर से छतरपुर के लिए रवाना हुआ। उनके आने के बाद शुक्रवार को शव का पोस्टमार्टम किया गया। टीआई के छोटे भाई अलमजोर कुजूर ने बताया कि रात में भाई की मौत की जानकारी मिली तो भाभी, फूफा और अन्य 4 लोग सागर से आए है। साथ ही उनके माता-पिता भी छत्तीसगढ़ से सागर पहुंच रहे हैं।
मानसिक परेशानी की बात कही
डीआईजी ललित शाक्यवार ने बताया कि अरविंद कुजूर थाना सिटी कोतवाली में सवा साल से पदस्थ थे। शाम 7 बजे फोन पर गोली मारकर सुसाइड करने की जानकारी मिली। उनका केयर टेकर साथ में था। उसने फोन करके घटना की जानकारी थाने में दी थी। डीआईजी ने बताया कि, हो सकता है कि टीआई कुजूर को कोई मानसिक परेशानी हो। उन्होंने एसपी से छुट्टी मांगी थी। एसपी ने हां भी बोल दिया था। इसके बाद भी उन्होंने यह कृत्य कर लिया।