Tiger and Baby Bear: पन्ना टाइगर रिज़र्व का रोचक वीडियो,टाइगर और बेबी बियर (भालू) आये आमने सामने
पन्ना: पन्ना टाइगर रिज़र्व अपने टाइगर्स के लिए लंबे समय से सुर्खियों में बना हुआ है। इसी बीच पीटीआर से एक शानदार वीडियो सामने आया है, जो कि अब सोशल मीडिया पर जम के वायरल भी हो रहा है।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में एक टाइगर और बेबी बियर आपने सामने देखे जा रहे है। छोटे भालू को देख बाघ दहाड़ते हुए देखा जा रहा है। वही छोटा भालू भी अपने बचाव में उछल कूद कर आवाज़ निकलता दिख रहा है। दोनों ही वन्य प्राणी एक दूसरे को देख अपनी-अपनी प्रतिक्रिया देते हुए दिखायी दे रहे है, जो कि पर्यटकों को आकर्षित कर रहे है…