Tiger Crossing Road: रिमझिम बारिश में राहगीरों के सामने आया बाघ, वाहनों के पहिये थमे, रोमांचित दृश्य पर्यटकों ने किया कैमरे में कैद, नेशनल हाइवे-39 का मामला

551
Tiger Crossing Road

Tiger Crossing Road: रिमझिम बारिश में राहगीरों के सामने आया बाघ, वाहनों के पहिये थमे, रोमांचित दृश्य पर्यटकों ने किया कैमरे में कैद, नेशनल हाइवे-39 का मामला

पन्ना: पन्ना-छतरपुर मार्ग स्थित पांडव फॉल के पास नेशनल हाईवे-39 पर आज शाम रिमझिम बारिश के बीच एक बाघ सड़क पार करते हुए दिखाई दिया। इस अप्रत्याशित नजारे को देखकर राहगीरों के वाहनों के पहिये थम गए, और वे इस रोमांचक पल को अपने कैमरों में कैद करने लगे। बाघ का यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, पांडव फॉल के मनमोहक दृश्य के साथ-साथ बारिश की फुहारों के बीच जब अचानक एक बाघ सड़क पर आया, तो वहां मौजूद सभी लोग दंग रह गए। बाघ कुछ देर सड़क पर चहलकदमी करता रहा, और फिर जंगल की ओर चला गया। इस दौरान किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ।

Also Read: ED’s Big Action: हैदराबाद में निलंबित HMDA अधिकारी शिव बालकृष्ण पर ED का शिकंजा, करोड़ों की अवैध संपत्ति और मनी लॉन्ड्रिंग की जांच तेज

बता दें कि बारिश के दौरान पन्ना टाइगर रिजर्व के कोर क्षेत्र के गेट पर्यटकों के लिए बंद हो गए हैं, जिससे टाइगर रिजर्व का माहौल एकदम शांत हो गया है। बारिश में पन्ना टाइगर रिजर्व के वन्य जीव अब सड़कों की ओर रुख करने लगे हैं। वीडियो में स्पष्ट दिख रहा है कि एक बाघ रिमझिम बारिश में मदमस्त चाल में सड़क क्रॉस कर रहा है जिसे देख राहगीर रोमांचित हो उठे।