तीसरे और चौथे चरण में वोटिंग बढ़ाने अब मतदान केन्द्रों पर होंगे मतदाता संवाद, वोट जरुर करने की शपथ भी

305

तीसरे और चौथे चरण में वोटिंग बढ़ाने अब मतदान केन्द्रों पर होंगे मतदाता संवाद, वोट जरुर करने की शपथ भी

 

भोपाल:प्रदेश में लोकसभा चुनाव के तीसरे और चौथे चरण में जिन संसदीय क्षेत्रों में मतदान होना है वहां सभी मतदान केन्द्रों पर मतदाता संवाद कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इसके जरिए मतदाताओं को मतदान के लिए जागरुक किया जाएगा। उन्हें मतदान का महत्व बताते हुए मतदान करने की अपील की जाएगी। सभी मतदाताओं से वोट जरुर करने की शपथ भी दिलाई जाएगी।

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने तीसरे और चौथे चरण के लोकसभा क्षेत्रों के सभी कलेक्टरों को निर्देंश जारी किए है। उनसे कहा गया है कि मतदाताओं को वोटर पर्ची और वोटर गाईड बांटने के लिए बूथ लेवल अधिकारी खुद जाए और यह काम वह पूरी जिम्मेदारी के साथ पूरा करें। बीएलओ मतदाताओं से आग्रह भी करें कि मतदान करने केन्द्र तक आए और वोट जरुर करें। मतदान दिवस पर सक्रियता से काम करने के निर्देश उन्होंने दिए है। मतदान से एक दिन पहले जागरुकता रैली, कैंप आदि लगाकर मतदाताओं को बताना है कि कल मतदान दिवस है और उन्हें वोट करना ही है। मतदान के दिन और अधिक सक्रियता से काम करने के निर्देश सीईओ ने दिए है। मतदान के दिन मुनादी भी करवाना है। कोर ग्रुप के सदस्यों द्वारा मतदाताओं को याद दिलाया जाएगा कि आज मतदान का दिन है। सभी को मतदान करना है। बीएलओ मतदाता सूची का वाचन एवं मतदाता पर्ची का वितरण भी करेंगे। सेक्टर अधिकारी द्वारा मतदाता पर्ची का सत्यापन भी किया जाएगा। मतदाता जागरुकता के लिए सभी मतदान केन्द्रों पर स्थानीय खेल प्रतियोगिता, मानव श्रृंख्ला, महिला रैली, स्वसहायता समूह द्वारा रंगोली प्रतियोगिता, स्थानीय नागरिकों को मतदान के लिए शपथ दिलाने, उनसे संकल्प पत्र वाचन और भरवाने का काम भी किया जाएगा। प्रभात फेरी, मेंहदी प्रतियोगिता, व्यंजन प्रतियोगिता, नुक्कड़ नाटक, सायकल, मोटर सायकल रैली, चित्रकला जैसी प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी।

तीसरे चरण में नौ लोकसभा क्षेत्रों बैतूल, भिंड, मुरैना, ग्वालियर, गुना, सागर, विदिशा, भोपाल और राजगढ़ के 20 हजार 456 मतदान केन्द्रों तथा चौथे चरण में आठ लोकसभा क्षेत्रों मंदसौर, रतलाम, देवास, उज्जैन, धार, इंदौर, खरगौन, खंडवा के 18 हजार 7 मतदान केन्द्रों पर मतदाताओं को मतदान अवश्य करने के लिए शपथ दिलाई जाएगी।

 *दिव्यांग और वृद्धों के लिए मेन टू मेन मार्किंग-* 

ऐसे दिव्यांग और वृद्ध मतदाता जो मतदान केन्द्र पर स्वयं मतदान करेंगे उन्हें मतदान केन्द्र तक लाने हेतु मेन टू मेन मार्किंग की जाएगी।