Toll Booth Receipt : बहुत काम की है टोल नाके की रसीद, संभाली तो 5 सुविधाएं फ्री!
New Delhi : जब हाइवे से कहीं जाएं तो रास्ते में पड़ने वाले टोल नाके पर टैक्स तो सभी देते हैं। लेकिन, कोई भी मिलने वाली रसीद को नहीं देखता। सामान्यतः लोग उसे फेंक देते हैं। लेकिन, ये रसीद बहुत काम की है और किसी की जिंदगी भी बचा सकती है। हाईवे पर कोई मुसीबत आने पर यह रसीद कई तरीके से मदद कर सकती है। इन रसीदों के कई फायदे हैं, इसलिए जब तक यात्रा जारी है, तब तक इसे संभालकर रखें।
नेशनल हाईवे के टोल बूथ पर पैसे देने के बाद आपको जो रसीद मिलती है, उस पर आपको एक से चार फोन नंबर आगे-पीछे के हिस्से पर जरूर देखने को मिल जाएंगे। ये फोन नंबर हेल्पलाइन, क्रेन सर्विस, एंबुलेंस सर्विस और पेट्रोल सर्विस के दिए जाते हैं। बता दें, राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण यात्रा के दौरान टोल शूल लेन में आपको ये सभी सेवाएं उपलब्ध कराता है। ये चारों नंबर आपको नेशनल हाइवे ऑथोरिटी ऑफ इंडिया की साइट http://tis.nhai.gov.in/TollInformation?TollPlazaID=200 पर भी आसानी से मिल जाएंगे।
फ्री में मिलती हैं ये सुविधाएं
नेशनल हाईवे के टोल बूथ पर पैसे देने के बाद जो रसीद मिलती है, उस पर एक से चार फोन नंबर आगे-पीछे के हिस्से पर जरूर मिल जाएंगे। ये फोन नंबर हेल्पलाइन, क्रेन सर्विस, एंबुलेंस सर्विस और पेट्रोल सर्विस के दिए जाते हैं। राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण यात्रा के दौरान टोल शुल्क लेन ये सभी सेवाएं उपलब्ध कराता है।
तुरंत मिलती है मदद
इन सभी हेल्पलाइन नंबर पर आप-जब भी फोन करेंगे, तब फोन उठाया जाएगा। अगर रास्ते में किसी भी तरह की कोई परेशानी आती है, तो नेशनल हाईवे अथॉरिटी के हेल्पलाइन नंबर 1033 या 108 पर फोन कर सकते हैं, इस दौरान तुरंत मदद मिलेगी। ये सेवा लगातार 24 घंटे चलती है।
मेडिकल इमरजेंसी का नंबर
नेशनल हाईवे पर यात्रा के समय कभी-कभी मेडिकल इमरजेंसी की भी स्थिति बनती है। आप बीमार भी हो सकते हैं। ऐसे में रसीद के आगे या दूसरी तरफ दिए मेडिकल इमरजेंसी नंबर पर कॉल कर सकते हैं। आपके कॉल के 10 मिनट बाद ही एम्बुलेंस आप तक पहुंच जाएगी। राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण की एंबुलेंस उपलब्ध कराने वाली हेल्पलाइन का नंबर 8577051000 और 7237999911 है। ये सुविधा बिलकुल फ्री है। इसपर कॉल करके एम्बुलेंस तुरंत यहां तक पहुंच जाएगी।
पेट्रोल हेल्पलाइन नंबर
अचानक से किसी वजह से गाड़ी का ईंधन खत्म हो जाता है, तो परेशान होने की जरूरत नहीं है। आप सड़क के किनारे वाहन खड़ा करके, रसीद पर दिए हेल्प लाइन नंबर या फिर पेट्रोल नंबर पर फोन कर सकते हैं। आपको 5 या 10 लीटर लीटर के पेट्रोल या डीजल की आपूर्ति कर दी जाएगी। लेकिन इस ईंधन की रकम का भुगतान आपको करना पड़ेगा। पेट्रोल हेल्पलाइन नंबर 8577051000, 7237999944 है।
हेल्पलाइन पर कॉल करने से पहले जरूरी बातें
– टोल की रसीद आपके द्वारा ही खरीदी होनी चाहिए, किसी पुरानी रसीद के हेल्पलाइन नंबर पर कॉल न करें।
– पेट्रोल खत्म होने पर टोल कंपनी पेट्रोल सप्लाई नहीं करती और न ही फ्री पेट्रोल या डीजल देती है।
– टोल कंपनी इमरजेंसी के समय आपको सारी सुविधाएं फ्री में देगी। टोल कंपनी गाड़ी खराब होने पर दिया गया पेट्रोल ज्यादा से ज्यादा पेट्रोल पंप तक पहुंचाने के लिए दिया जाएगा।
– अगर आपकी गाड़ी का टायर पंक्चर हो जाता है, तो आप रसीद पर लिखे नंबर पर कॉल करके हेल्प मांग सकते हैं। आपकी मदद 10 मिनट में पूरी की जाएगी।