Toll Plaza : टोल प्लाजा से रुपए लूटने की योजना बनाते 4 कंजर पकड़ाए, 2 मौके से भागे!

955

Toll Plaza : टोल प्लाजा से रुपए लूटने की योजना बनाते 4 कंजर पकड़ाए, 2 मौके से भागे!

Ratlam : जिले की जावरा पुलिस को मुखबिर से मिली सूचना मिली की थी कि 6 व्यक्ति ग्राम उनखेड़ी रोड स्थित नाले के पास बैठकर भूतेड़ा टोल प्लाजा से रुपए लूटने की प्लानिंग कर रहे हैं, जिनके पास हथियार भी हैं। सूचना पर पुलिस टीम ने आरोपियों की घेराबंदी करते हुए 6 लोगों को पकड़ा जिसमें से 2 व्यक्ति अंधेरे का लाभ उठाकर भाग गए, पुलिस ने जब पकड़े गए व्यक्तियों से नाम पूछे तो उन्होंने अपना नाम 1. रमेश पिता उदाजी कंजर उम्र 48 साल निवासी उकेडिया कंजर डेरा, 2. कमलेश पिता रमेश कंजर उम्र 30 साल निवासी उकेडिया कंजर डेरा, 3. संजय पिता देवा कंजर उम्र 35 साल निवासी ग्राम उकेडिया कंजर डेरा, 4. सुभाष पिता रमेश कंजर उम्र 32 साल निवासी उकेडिया कंजर बताए एवं इनके 2 फरार साथियों के नाम राजकुमार पिता जगदीश कंजर निवासी उकेडिया कंजर डेरा, अरुण पिता नागर कंजर निवासी उकेडिया कंजर डेरा बताए।

आरोपियों की तलाशी लेने पर 2 खटकेदार चाकू, काले कलर के 4 फेस मास्क, 1 किसान टॉर्च, 1 हॉकी का डंडा, 1 तलवार व 1 पेचकस, 1 लोहे का सरिया आगे से मुड़ा हुआ, 1 सेलोटेप टेप तथा एक रस्सी का टुकडा मिले जिन्हें जप्त कर थाना औद्योगिक क्षेत्र पर अपराध क्रमांक-223/24 धारा 399, 402 भादवि 25 आर्म्स एक्ट के अंतर्गत पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

आरोपियों को पकड़ने में थाना प्रभारी औद्योगिक क्षेत्र निरीक्षक मुनेन्द्र गौतम, उपनिरीक्षक विजय सिंह बामनिया, राकेश मेहरा, लक्ष्मीचंद पटेल, महेन्द्र सिंह, भूपेन्द्र सिंह, अर्जुन चंदेल, दीपराज सिंह, मनोहर गायरी, विनोद, रवि कुमार का सहयोग रहा।