Tomato Prices Hiked : सस्ता टमाटर लाल हुआ, कीमत 100 के पार
Indore : अभी तक प्याज के ही तीखा होकर महंगा होने की ख़बरें आम होती थीं! लेकिन, अब टमाटर (Tomato Prices Hiked) लाल होकर 100 रुपए किलो तक पहुँच गए। जबकि, ठंड के दिनों में टमाटर कभी 20 रुपए किलो से ऊपर नहीं चढ़ते! इस साल कुछ शहरों में टमाटर 100 और इससे भी ऊपर चढ़े हुए हैं। इंदौर और इसी श्रेणी के शहरों में टमाटर की फुटकर क़ीमते 80 से 100 रुपए किलो के आसपास है।
घरेलू गैस और खाद्य तेल की कीमतें पहले से ही रिकॉर्ड स्तर पर हैं अब टमाटर के बढ़े हुए दामों ने परिवारों का बजट बिगाड़ दिया है। आमतौर पर सर्दियों में 20-30 रुपए प्रति किलो बिकने वाला टमाटर अब लोगों की पहुंच से बाहर होता नजर आ रहा है.
दक्षिण भारत के शहरों में क़ीमत 120 रुपए किलो तक पहुंच गई। केरल में 90 से 120 रुपए और दिल्ली में 90 से 110 रुपए किलो के बीच है। इसका कारण बारिश के कारण टमाटर की फसल ख़राब होना और सप्लाय में बाधा आना बताया जा रहा है। टमाटर के दाम बढ़ने से उपभोक्ता परेशान है, पर किसान मजे में हैं। अक्टूबर में हुई बेमौसम की बरसात ने टमाटर की फसल को सबसे ज्यादा नुक्सान पहुंचाया। अब जो टमाटर खेतों में बचा है, वो आसमान पर चढ़कर अपने भाव बता रहा है।
Also Read: Panna News: फिर मिला मजदूर को बेशकीमती हीरा, अनुमानित कीमत 20 लाख से ऊपर
सामान्य पर अच्छा वाला टमाटर 300 रुपए प्रति क्रेट बिकता है, जिसमे 25 किलो टमाटर होते हैं। जबकि, अभी यही क्रेट हज़ार रुपए से लेकर 1400 रुपए तक बिक रहा है। ठंड के दिनों में अधिकतर हिस्सों में टमाटर की फसल होती है। लेकिन, गर्मियों में कुछ ही जगहों पर टमाटर लगाया जाता है। नवंबर के पहले सप्ताह में भी बारिश होने से यहां भी फसलें प्रभावित हुई है। इस वजह से दाम बढ़े हैं। दाम बढ़ने की एक वजह परिवहन में देरी के अलावा डीजल की महंगी कीमत को भी माना जा रहा है।