Toy Train Will Run : 15 दिन में नेहरू पार्क में टॉय ट्रेन चलेगी, इंजन-डिब्बे आए!

इस ट्रेन में 36 सीटें है और इसका किराया 50 रुपए होगा!

624

Toy Train Will Run : 15 दिन में नेहरू पार्क में टॉय ट्रेन चलेगी, इंजन-डिब्बे आए!

Indore : जल्द ही नेहरू पार्क में टॉय ट्रेन चलना शुरू होगी। राजस्थान से टॉय ट्रेन का इंजन और डिब्बे इंदौर पहुंच गए। पार्क में पटरियां भी बिछाई जा चुकी हैं। थोड़ा काम बाकी है, जिसके पूरा होने के बाद 15 दिन में ट्रेन चालू हो जाएगी। बच्चों की इस ट्रेन में 36 सीटें है और इसका किराया 50 रुपए प्रति सवारी होगा।

नेहरू पार्क का सबसे बड़ा आकर्षण यहां चलने वाली टॉय ट्रेन रही है। लेकिन, पिछले 13 साल (2013) से यहां टॉय ट्रेन बंद है। अब यहां नई टॉय ट्रेन फिर पटरियों पर दौड़ने की तैयारी में है। इसके लिए शुक्रवार को जोधपुर से रेल का इंजन और बोगियां विशालकाय ट्राले में नेहरू पार्क लाई गईं। इसका ट्रायल रन सोमवार-मंगलवार को करने की योजना है। ट्रायल रन ठीक से रहने पर इस माह के अंत से टॉय ट्रेन को बच्चों के लिए शुरू किया जाएगा। बच्चों के लिए इसका किराया 50 रुपए रखा जा सकता है, ताकि ज्यादा से ज्यादा बच्चे इसमें बैठ सकें।

60 लाख की टॉय ट्रेन
इंदौर स्मार्ट सिटी अधिकारी डॉ डीआर लोधी ने बताया कि टॉय ट्रेन शुक्रवार देर रात को इंदौर पहुंची है। जिसका ट्रायल रन एक से दो दिन में पूरा कर लिया जाएगा। जिसके बाद इसे बच्चों के लिए शुरू किया जाएगा। टॉय ट्रेन का किराया 50 रुपए तय किया गया है। नेहरू पार्क में चलने वाली टॉय ट्रेन के संचालन की जिम्मेदारी राजस्थान की एजेंसी को दी गई है। एजेंसी 60 लाख रुपए खर्च कर टाय ट्रेन को तैयार कर इंदौर लाई है।