दर्दनाक हादसा: रिवर्स लेते समय कार सूखे कुएं में गिरी, पिता पुत्री की मौत

605
Fire Accident
Road Accident

दर्दनाक हादसा: रिवर्स लेते समय कार सूखे कुएं में गिरी, पिता पुत्री की मौत

उज्जैन से मुकेश व्यास की रिपोर्ट

उज्जैन।उज्जैन जिले के खाचरोद में शुक्रवार को एक कार रिवर्स लेते समय सूखे कुएं में जा गिरी। घटना के समय इस कार में कुल चार लोग सवार थे, जिसमें से दो लोगों की मौत हो गई, जबकि दो अन्य को गंभीर अवस्था में इलाज के लिए रतलाम अस्पताल भेजा गया है।

ग्रामीणजनों ने बताया कि हादसे का शिकार कन्हैयालाल ने कुछ दिनों पहले ही सेकेंड हैंड कार खरीदी थी और अभी वह कार चलाना ही सीख रहा था कि यह घटना घटित हो गई।

बताया जाता है कि रिवर्स लेने के दौरान गाड़ी असंतुलित हुई थी और कुएं में जा गिरी। गाड़ी के कुएं में गिरने से हुई आवाज के बाद ग्रामीण यहां पहुंचे और तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी।

खाचरौद पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को सूचना मिली थी कि उड़ान पब्लिक स्कूल के पास स्थित सूखे कुएं में एक कार गिर गई है। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी पुलिस बल के साथ ही रस्सा पार्टी को भी घटनास्थल पर भेज दिया गया था। जहां चार घंटे तक रेस्क्यू करने के बाद एक युवक और तीन बच्चों को कुएं से निकाला गया था, जिन्हें तुरंत प्राथमिक उपचार के लिए खाचरौद अस्पताल भेजा गया, जहां कन्हैयालाल संगीतला 35 साल निवासी खाचरौद और उनकी बेटी लाली को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। जबकि मृतक का पुत्र योगेश 11 साल और 16 साल की भांजी शिवानी के गंभीर रूप से घायल होने पर उन्हें उपचार के लिए रतलाम अस्पताल भेजा गया है।

बताया जाता है कि खाचरोद निवासी कन्हैयालाल संगीतला 35 वर्षीय अपनी 8 वर्षीय बेटी लक्ष्मी और 11 वर्षीय योगेश बेटे सहित 16 वर्षीय भांजी शिवानी के साथ उड़ान पब्लिक स्कूल के समीप भेरू महाराज के मंदिर में दर्शन करने पहुंचे थे। यहाँ पर दर्शन करने पश्चात कन्हैयालाल ने तीनों बच्चो को कार में बैठाकर कार को रिवर्स लिया। इस बीच कार पीछे आते ही सूखे कुंवे में गिर गई। कार गिरने की आवाज सुनकर वहां मौजूद ग्रामीणजन ने पुलिस को सुचना दी जिसके बाद लोगो की मदद से कार में से चारो को बाहर निकाला गया।