Tragic Accident: पुलिस मोबाइल वेन दुर्घटना में ड्राइवर की मौत, 3 घायल

703

Tragic Accident: पुलिस मोबाइल वेन दुर्घटना में ड्राइवर की मौत, 3 घायल

मंदसौर से डॉ घनश्याम बटवाल की रिपोर्ट

मंदसौर। जिले के शामगढ़ पुलिस थाना क्षेत्र की मोबाइल वेन बीती देर रात दुर्घटना ग्रस्त हो गई। इस भीषण हादसे में पुलिस वाहन ड्राइवर की मौके पर मौत हो गई और गाड़ी में सवार तीन अन्य घायल हो गये।

पुलिस कंट्रोल रूम से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस मोबाइल वेन रात्रि गश्त कर रही थी कि चंबल नदी किनारे बसई के निकट देर रात तीन बजे के दरम्यान मार्ग पर खड़े भारी वाहन ट्रक क्रमांक MP 09 HG 9788 में पीछे से घुस गई।

टक्कर इतनी भीषण रही कि चालक अल्लानूर की मौके पर ही मृत्यु हो गई। मोबाइल वेन में शामगढ़ थाना प्रभारी ऐन एस मरावी एवं ग्राम सुरक्षा समिति सदस्य सौरभ, लोकेश एवं गौतम सवार थे। सभी को चोंटे आई है।

तत्काल 108 वाहन से प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल मंदसौर रेफर किया गया है।

पुलिस मोबाइल वेन ड्राइवर अल्लानूर के शव का पोस्टमार्टम कर पार्थिव शरीर परिजनों को सौंप दिया है।

बताया गया है कि शामगढ़ निवासी पुलिस वेन चालक कोई 25 सालों से पुलिस विभाग का वाहन चलाने के अनुभवी थे।

पुलिस कप्तान अनुराग सुजानिया ने चालक अल्लानूर के दुःखद निधन पर शोक व्यक्त किया है और थाना प्रभारी श्री मरावी एवं ग्राम सुरक्षा समिति सदस्यों के स्वास्थ्य की जानकारी ली।