Tragic Bus Accident- Bus caught Fire-4 Devotees Died, 22 injured,वैष्णो देवी दर्शन कर लौट रहे श्रद्धालुओं की बस में लगी आग

1659
Tragic Bus Accident

Tragic Bus Accident- Bus caught Fire-4 Devotees Died, 22 injured, वैष्णो देवी दर्शन कर लौट रहे श्रद्धालुओं
की बस में लगी आग

जम्मू-कश्मीर में एक दर्दनाक बस हादसे(Tragic Bus Accident) में चार यात्रियों की मौत हो गई. यह भीषण हादसा कदममल कटरा में शनि मंदिर के पास चलती बस में सामने आया है. कटरा से जम्मू माता वैष्णो के दर्शन के लिए जा रहे श्रद्धालुओं से भरी बस में अचानक संदिग्ध अवस्था में आग लग गई.आग लगने से कम से 4 यात्री जिंदा जल गए, 22 यात्री घायल बताए गए हैं. बस कटरा से जम्मू आ रही थी. पुलिस के मुताबिक, बस के इंजन में आग लग गई जो जल्द ही फैल गई और सभी यात्रियों को बचने का समय नहीं मिला. सभी घायलों को अस्पताल ले जाया गया और उनमें से कुछ की हालत नाजुक बताई जा रही है.

Tragic Bus Accident

चलती बस में लगी भीषण आग(Tragic Bus Accident)

एडीजीपी जम्मू ने हादसे के बारे में ट्वीट कर जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि कटरा से जम्मू के रास्ते में एक स्थानीय बस नंबर JK14/1831 में कटरा से लगभग 1 किमी दूर पहुंची थी कि उसमें आग लग गई. आग लगने के संभावित कारणों का पता लगाया जा रहा है. एफएसएल की टीम मौके पर तैनात है. 22 घायलों को इलाज के लिए कटरा ले जाया गया है. घायलों में कई को विशेष उपचार के लिए रेफर किया गया है.

(Tragic Bus Accident)

OBC Reservation Issue Again In Supreme Court: मध्य प्रदेश सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में दाखिल क

संशोधन अर्जी