सी एम राइज स्कूल छात्रा का दर्दनाक निधन – परिवार एवं ग्रामीणों में जमकर आक्रोश स्कूल के वाहन से हुआ हादसा – पुलिस प्रशासन मौके पर

466

सी एम राइज स्कूल छात्रा का दर्दनाक निधन – परिवार एवं ग्रामीणों में जमकर आक्रोश स्कूल के वाहन से हुआ हादसा – पुलिस प्रशासन मौके पर

मंदसौर से डॉ घनश्याम बटवाल की रिपोर्ट

मंदसौर। जिले के सीतामऊ मार्ग पर ग्राम गुर्जर बरड़िया स्थित सी एम राइज स्कूल परिसर में शुक्रवार शाम दर्दनाक हादसा हो गया। प्रारंभिक सूचना के मुताबिक स्कूल बस रिवर्स लेते हुए स्कूल की 16 वर्षीय छात्रा नेहा माली गंभीर रूप से घायल हो गई आनन फानन में जिला चिकित्सालय मंदसौर लाया गया जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित किया।

इस पर ग्रामीणों एवं परिवार जनों में दुःख पूर्ण आक्रोश व्याप्त हो गया। सैंकड़ों की संख्या में लोग हॉस्पिटल में जमा हो गये।

जनपद पंचायत अध्यक्ष बसंत शर्मा नगर पुलिस अधीक्षक सतनाम सिंह एसडीएम शिवलाल शाक्य सहित वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और समझाइश दी।

विकास खंड शिक्षा अधिकारी आनंद डावर ने बताया कि कक्षा 11 वीं की छात्रा नेहा माली का दुःखद निधन हो गया। पूरे विभाग की संवेदना परिवार के साथ है हम सब साथ खड़े हैं।

एसडीएम शिवलाल शाक्य ने बताया कि प्रारंभिक रूप से स्कूल कैम्पस में वाहन रिवर्स लेने में यह हादसा हुआ है। वाहन पुलिस थाने अफ़जलपुर में रोके जाने के साथ वैधानिक कार्यवाही की जारही है, परिवार जनों को समझाइश दी है। सहायता की प्रक्रिया कराने एवं एफआईआर की जा रही है।

शुक्रवार शाम जिला अस्पताल में भारी भीड़ जुट गई और मुख्य मार्ग यातायात भी प्रभावित हुआ पुलिस ने लोगों को इधर उधर किया।