

Tragic Road Accident: 7 लोगों की मौत, 14 घायल, CM ने मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपये की सहायता देने की घोषणा की
भिंड से परानिधेश भारद्वाज की रिपोर्ट
भिंड: मध्य प्रदेश के भिंड जिले में मंगलवार अलसुबह बड़ा सड़क हादसा हो गया जिसमें एनएच 719 पर जवाहरपुरा के पास एक तेज रफ्तार डंपर ने सड़क किनारे खड़े सवारी से भरे पिकअप वाहन में टक्कर मार दी, जिसमें 7 लोगों की मौत हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार 3 ने मौके पर ही दम तोड़ दिया जबकि 2 की मौत इलाज के दौरान जिला अस्पताल में हो गई और 2 लोगों ने ग्वालियर ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया।
इस दर्दनाक हादसे में कोई 14 लोग घायल हो गए। इनमें से आधा दर्जन गंभीर घायलों को ग्वालियर मेडिकल कॉलेज में भर्ती किया गया है। अन्य घायलों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है।
बताया गया है कि सभी लोग शादी समारोह से भात देकर वापस आ रहे थे। घटना से आक्रोशित लोगों ने मौके पर जाम लगा दिया, वहीं जिला अस्पताल के सामने भी लोगों ने जाम लगा दिया है। मामले की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस सहित पुलिस अधीक्षक डॉक्टर असित यादव भी मौके पर पहुंच गए और लोगों को समझाने का प्रयास किया जा रहा है। एसपी के साथ ही कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव भी जिला अस्पताल पहुंच गए। वहीं ड्यूटी पर तैनात डॉक्टरों के अलावा अन्य डॉक्टर भी सूचना मिलते ही अस्पताल पहुंच गए और घायलों को तत्काल इलाज दिया गया।
पूर्व विधायक संजीव सिंह कुशवाह भी जिला अस्पताल पहुंचकर मृतकों के परिजनों को ढांढस बंधा रहे हैं। गुस्साए लोगों ने घटना स्थल एनएच 719 के साथ ही जिला अस्पताल के सामने भी जाम लगा दिया है। घटना नेशनल हाईवे 719 पर देहात थाना क्षेत्र के जवारपुर गांव के पास हुई।
आपको बता दें कि एनएच 719 पर वाहनों का भारी दबाव रहता है। आये दिन सड़क हादसों में लोग अपनी जान गंवा रहे हैं। लेकिन अब तक इसे फोर लेन या सिक्स लेन नहीं किया गया है। जबकि स्थानीय लोगों द्वारा लगातार इस हाइवे को सिक्स लेन बनाने की मांग की जा रही है। इसके लिए संत समाज ने भी रैली निकाल कर आंदोलन किया था और कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा था। स्थानीय सांसद संध्या राय ने भी केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात करते हुए फोटो डालकर बताया था कि उन्होंने हाईवे को सिक्स लेन किए जाने की मांग की है। लेकिन अभी तक स्थिति जस की तस बनी हुई है। बीते रोज भी शहर के अंदर ही कंटेनर ने एक बाइक सवार को कुचल दिया था जिसमें उसकी दर्दनाक मौत हो गई थी।
घटना की सूचना मिलने पर स्थानीय विधायक नरेंद्र सिंह कुशवाह भी मौके पर पहुंच गए और उन्होंने मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव से मोबाइल पर चर्चा की। मुख्यमंत्री से चर्चा के बाद विधायक ने बताया कि इस वीभत्स घटना पर मुख्यमंत्री ने दुःख जताया है और मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपये और घायलों को 1 – 1 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है। विधायक की समझाइश के बाद लोगों ने जाम खोल दिया है।