
Tragic Road Accident: पटना में हाइवा और ऑटो की टक्कर में 8 की मौत, 4 गंभीर रूप से घायल
पटना: बिहार की राजधानी पटना के दनियावां थाना क्षेत्र में शनिवार सुबह एक भयानक सड़क दुर्घटना हुई। हिलसा स्टेट हाइवे-4 पर सिगरियावा स्टेशन के पास ऑटो और हाइवा ट्रक की जबरदस्त भिड़ंत में 8 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जिनमें 7 महिलाएं शामिल हैं। वहीं, इस हादसे में चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, जिनका इलाज पीएमसीएच पटना में किया जा रहा है।
जानकारी के मुताबिक, दुर्घटना के शिकार सभी लोग नालंदा जिले के रेरा मलामा गांव के निवासी थे। वे एक ऑटो में सवार होकर गंगा स्नान के लिए फतुहा जा रहे थे। टक्कर इतनी जोरदार थी कि ऑटो के परखच्चे उड़ गए। मृतकों के शवों को पुलिस ने मौके से अथवा कर पीएम के लिए पहुंचाया है। दुर्घटनाग्रस्त ऑटो को भी जब्त कर लिया गया है। हालांकि ट्रक ड्राइवर मौके से फरार हो गया है।
दनियावां पुलिस ने यहां पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है। यह हादसा इलाके में भारी शोक और चिंतन का विषय बन गया है, जो सड़क सुरक्षा की जरूरत पर फिर से सवाल उठाता है।
क्या सच में हम अपने यातायात नियमों का पालन कर सड़क हादसों को रोक सकते हैं?




