Tragic Road Accident: मनासा- मंदसौर मार्ग पर बड़ा हादसा,एक ही परिवार के 3 सदस्यों की मौत,4 घायल

उज्जैन से लौट रहे थे अपने गांव,बीच में कार जा टकराई ट्राली से

1183
Fire Accident
Road Accident

Tragic Road Accident: मनासा- मंदसौर मार्ग पर बड़ा हादसा,एक ही परिवार के 3 सदस्यों की मौत,4 घायल

नीमच : मध्य प्रदेश के नीमच में आज अलसुबह एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। आज अल सुबह मनासा- मदसौर मार्ग पर एक कार ट्रेक्टर ट्राली से जा टकराई जिसमे तीन लोगो की मौके पर ही मौत होने की खबर सामने आई है जबकि 4 गंभीर घायल भी बताए जा रहे है जिन्हें जिला अस्पताल भेजा गया है।

मिली जानकारी एक अनुसार मनासा के समीप रूपावास के यह आज सुबह एक मारुति वैन मंदसौर की और से आते हुए रोड किनारे खड़ी ट्रेक्टर ट्राली से जा टकराई जिसमे देवरी खवासा के संदीप पाटीदार सहित परिवार के तीन लोग अकाल मौत के काल में समा गए,जबकि चार और घायल बताए जा रहे है।
जानकारी में ये भी सामने आया है कि अचानक नींद लगने से ये हादसा हुआ है जिसमे कार सीधे ट्राली से जा टकराई।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हादसा इतना भीषण था कि मृतकों और घायलों को ग्लैंडर कतार की मदद से कार को काट काट निकलना पड़ा।

घटना की सूचना मिलते ही मनासा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा। वहीं पुलिस ने मृतकों के शव को पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।