Tragic Road Accident: बस की चपेट में आने से बाईक सवार चार युवकों की मौत

 बस के ओवरटेक करने के दौरान हुआ दर्दनाक हादसा 

1684

Tragic Road Accident: बस की चपेट में आने से बाईक सवार चार युवकों की मौत

खरगोन से आशुतोष पुरोहित की रिपोर्ट 

खरगोन: मध्यप्रदेश के खरगोन जिले के सनावद थाना क्षेत्र के एकता नगर के पास एक निजी यात्री बस के चपेट में आने से बाईक सवार चार युवकों की दर्दनाक मौत हो गई। एक बार फिर रफ्तार के कहर के चलते सनावद थाना क्षेत्र में खरगोन रोड पर बड़ा हादसा हुआ है।

मृतक चारों युवक सीमावर्ती खंडवा जिले की पुनासा तहसील के भोंगावा गांव के बताये जा रहे हैं। तेज रफ्तार निजी यात्री बस के ओवरटेक करने के दौरान बाईक को टक्कर मारकर चपेट में ले लिया।

मौके पर पहुंचे बड़वाह एसडीएम बीएस क्लेश ने बताया कि खरगोन रोड पर बडूद के पास सनावद थाना क्षेत्र के एकता नगर पर निजी यात्री बस के बाईक के चपेट में आने से दर्दनाक हादसा हुआ। हादसे में मौके पर दो युवकों की मौत हो गई और दो युवकों की अस्पताल ले जाने के दौरान मौत हुई है।

मृतक युवकों की पहचान 23 वर्षीय लोकेन्द्र पिता टन्टू, 20 वर्षीय विकास पिता सेवकराम इनफूल भोगांवा, 50 वर्षीय पप्पू पिता रामा और 23 वर्षीय दिनेश पिता ग्यारसीलाल निवासी भोंगावा है। सभी मृतक खंडवा जिले की पुनासा तहसील के भोगांवा के रहने वाले थे।

हादसे की सूचना मिलते ही एसडीएम बीएस क्लेश सहित सनावद थाना पुलिस और प्रशासनिक अमला मौके पर पहुंच गया था। बताया जा रहा है कि पेशे से मजदूर खंडवा जिले के जिले की पुनासा तहसील के भोगांवा से चारों युवक बाईक से भोंगावा से बेड़िया मजदूरी के लिये जा रहे थे। इस दौरान सनावद थाना क्षेत्र के एकता नगर के पास दर्दनाक दुर्घटना हुई। प्रशासनिक अमले ने मृतकों के परिजनों को सूचना देकर बुलाकर पोस्टमार्टम के बाद परिजन को शव सौंप दिये।