Tragic Road Accident : 2 सब इंस्पेक्टर सहित तीन पुलिसकर्मियों की मौत, कार खड़े ट्रक में घुसी

491
Fire Accident
Road Accident

TragicRoad Accident : 2 सब इंस्पेक्टर सहित तीन पुलिसकर्मियों की मौत, कार खड़े ट्रक में घुसी!

खरगोन से शिव डोले की ड्यूटी करने के बाद वापस लौट रहे थे, तभी हादसा!

Sanawad : आज तड़के खरगोन के पास सनावद में भीषण सड़क दुर्घटना हुई। इस एक्सीडेंट में तीन पुलिस वालों की मौत हो गई है। जबकि कुछ के घायल होने की भी जानकारी मिली। करीब आधा दर्जन लोगों से भरी कार हादसे का शिकार हुई। कार में सभी लोग पुलिस कर्मी थे। बताया गया कि खरगोन में शिव डोले में ड्यूटी करने के बाद लौट रहे पुलिसकर्मियों की कार खड़े ट्रक में घुस गई।
दुर्घटना में पुलिसकर्मी विमल तिवारी, रमेश भास्करे व मनोज कुमावत की मौत हो गई, सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया गया। बताया जा रहा है कि खरगोन से ड्यूटी से पुलिसकर्मी कार से लौट रहे थे। इस दौरान कार अन्य वाहन से टकरा गई।
सनावद पुलिस थाना क्षेत्र के बडूद के पास यह दुर्घटना हुई। जानकारी के अनुसार कार में सवार पुलिसकर्मी सनावद जा रहे थे, तभी तड़के यह हादसा हो गया। पुलिसकर्मियों की मौत की सूचना पर विभाग के वरिष्ठ अधिकारी भी अस्पताल पहुंच गए। पुलिस अधिकारियों के अनुसार पुलिसकर्मी कार से खरगोन से सनावद लौट रहे थे। इसी दौरान सनावद पुलिस थाना क्षेत्र के बडूद के पास तड़के उनकी कार हादसे का शिकार हो गई