Tragic Road Accident: अनियंत्रित होकर पलटी ट्रैक्टर ट्रॉली, 3 की मौत, 8 घायल

1380

Tragic Road Accident: अनियंत्रित होकर पलटी ट्रैक्टर ट्रॉली, 3 की मौत, 8 घायल

झाबुआ से कमलेश नाहर की रिपोर्ट

झाबुआ जिले के राणापुर थाना क्षेत्र के समोई बाबा डूंगर पर हुए एक सड़क हादसे में 3 लोगो की मौके पर ही मौत हो गई। आलीराजपुर जिले के आम्बुआ के समीप सौरा गांव के निवासी एक ट्रेक्टर ट्रॉली में बैठकर बाबा देव पर मन्नत उतारने आये थे।

वापस लौटते समय ट्रेक्टर ट्राली अनियंत्रित होकर रैलिंग तोड़ते हुए खाई में जा गिरी। जिससे मौके पर ही तीन लोगों की मौत हो गई। मृतकों में एक बालक, एक किशोरी व एक महिला शामिल हैं। हादसे में कमलेश मानसिंह पचाया उम्र 8 वर्ष, मनीषा प्रताप पचाया 16 वर्ष व हरमा बाई मुक़ामसिंह पचाया उम्र 40 वर्ष की मौत हो गई है।

WhatsApp Image 2023 04 27 at 8.37.44 PM 1

जबकि आठ लोग घायल हो गए। राणपुर टीआई संजय रावत ने बताया कि प्राथमिक उपचार के लिए घायलों को राणापुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया है। घटना की सूचना मिलने पर एसपी अगम जैन राणापुर अस्पताल में पहुंचकर घायलों से मिले।एसपी जैन ने घायलों के उपचार व स्थिति को लेकर डॉ जीएस चौहान से चर्चा भी की।