Train Accident Again : ओडिशा में फिर रेल हादसा, तीन दिन बाद गाड़ी पटरी से उतरी!

सीमेंट से भरी रेल के वैगन पटरी से उतरे!

1010

Train Accident Again : ओडिशा में फिर रेल हादसा, तीन दिन बाद गाड़ी पटरी से उतरी!

 

Bhuvaneshvar : एक और रेल हादसे की खबर है। ओडिशा के बारगढ़ जिले में एक और मालगाड़ी पटरी से उतर गई। बालासोर में हुए रेल हादसे में 275 लोगों की मौत के सदमे से लोग अभी उबरे भी नहीं हैं कि ओडिशा में एक और रेल हादसे की खबर है।

ओडिशा के बारगढ़ जिले में एक मालगाड़ी पटरी से उतर गई। हालांकि पूर्वी तटीय रेलवे ने बयान जारी कर कहा है कि एक निजी सीमेंट फैक्ट्री द्वारा संचालित किए जा रहे मालगाड़ी के वैगन पटरी से उतरे हैं। यह हादसा फैक्ट्री परिसर के भीतर हुआ। इस घटना में रेलवे की कोई भूमिका नहीं है।

रेलवे ने कहा है कि जिस जगह हादसा हुआ, वहां सारा इंफ्रास्ट्रक्चर जैसे इंजन, वैगन, ट्रेन ट्रैक आदि सभी कुछ निजी कंपनी द्वारा ही मेंटेन किया जाता है।