Train Derailed : साबरमती एक्सप्रेस की 22 बोगियां कानपुर में पटरी से उतरी, कई ट्रेनें रद्द की गई!
Kanpur : कानपुर के पास बनारस से साबरमती जा रही साबरमती एक्सप्रेस की 22 बोगियां पटरी से उतर गईं। ये ट्रेन जब कानपुर से चली तो भीमसेन के पास पटरी से उतर गई। पुलिस प्रशासन की टीम ने मौके से यात्रियों को बाहर निकाला। ये हादसा रात 2 बजकर 35 मिनट पर हुआ। ड्राइवर का कहना है कि कोई बोल्डर इंजन से टकराया और इंजन का गार्ड बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया, घटना स्थल से किसी के घायल होने की फिलहाल सूचना नहीं है।
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने सोशल मीडिया एक्स पर जानकारी दी कि पटरी पर रखी किसी चीज की वजह से साबरमती एक्सप्रेस पटरी से उतर गई। आईबी और यूपी पुलिस इसकी जांच कर रही है। यात्रियों को दूसरी ट्रेन से आगे भेजा जा रहा है। रेलवे ने हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं। इसके साथ ही इस रूट से गुजरने वाली कई ट्रेनों को कैंसिल कर दिया गया। वहीं कई ट्रेनों को दूसरे रूट से चलाया जा रहा है।
इन ट्रेनों को रद्द किया गया
● गाड़ी संख्या 01823/01824 (वी झाँसी-लखनऊ) JCO 17.08.2024
● गाड़ी संख्या 11109 (वी झाँसी-लखनऊ जंक्शन) JCO 17.08.2024
● गाड़ी संख्या 01802/01801 (कानपुर-मानिकपुर) JCO 17.08.2024
● गाड़ी संख्या 01814/01813 (कानपुर-वी झाँसी) JCO 17.08.2024
● गाड़ी संख्या 01887/01888 (ग्वालियर-इटावा) JCO 17.08.2024
● गाड़ी संख्या 01889/01890 (ग्वालियर-भिण्ड) JCO 17.08.2024
विशेषज्ञों की टीम ने जांच शुरू की
हादसे के कारणों का पता लगाने के लिए रेलवे के विशेषज्ञों की टीम ने जांच शुरू कर दी है। अधिकारियों ने बताया कि प्राथमिकता के आधार पर ट्रैक की मरम्मत कर ट्रेन सेवा को बहाल करने के प्रयास किए जा रहे हैं। घटना की विस्तृत जांच के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा कि हादसे के पीछे क्या कारण थे।