Trainee Plane Crash : मंदिर की गुम्बद से टकराकर ट्रेनी विमान गिरा, पायलट की मौत!

987

Trainee Plane Crash : मंदिर की गुम्बद से टकराकर ट्रेनी विमान गिरा, पायलट की मौत!

Rewa : घने कोहरे की वजह से कल देर रात रीवा में एक ट्रेनी प्लेन हादसे का शिकार हो गया। जिले के चोरहटा थाना क्षेत्र के उमरी गांव में एक मंदिर के गुम्बद से टकराकर प्लेन क्रैश हुआ। इसमें मौजूद पायलट और ट्रेनी पायलट गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें इलाज के लिए संजय गांधी अस्पताल में भर्ती किया गया, जहां इलाज के दौरान पायलट की मौत हो गई।

यह हादसा घने कोहरे के कारण हुआ। रीवा के चोरहटा हवाई पट्टी के पास संचालित पाल्टन एवीएसएन एकेडमी संचालित हैं। जिसका प्लेन रात साढ़े 11 बजे कोहरे के कारण इंद्रभान सिंह के घर के पास एक आम के पेड़ की टकराने के बाद मंदिर के गुम्बद से टकराकर क्रैश हो गया। हादसे में दोनों पायलट गंभीर रूप से घायल हो गए। ट्रेनिंग दे रहे पायलट की उपचार के दौरान मौत हो गई। जबकि, ट्रेनी पायलट का संजय गांधी अस्पताल में इलाज चल रहा है।

इस ट्रेनी प्लेन को पायलट कैप्टन विमल कुमार पिता रविंद्र किशोर सिन्हा (54) निवासी पटना छात्र सोनू यादव (22) जयपुर राजस्थान को प्रशिक्षण दे रहे थे। लेकिन, जैसे ही प्लेन ने उड़ान भरी उमरी गांव के समीप स्थित मंदिर के शिखर से टकरा गया। टकराते ही जोरदार धमाका हुआ और प्लेन का मलवा चारों और बिखर गया। धमाका इतना जोरदार था कि लोग गहरी नींद से जाकर बाहर की ओर भागे। ग्रामीणों के द्वारा बताया गया कि भीषण ठंड के बीच देर रात करीब साढ़े 11 बजे हुए धमाके से उमरी गांव में हड़कंप मच गया। लोग घरों से बाहर निकल आए तो देखा कि एक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। पुलिस को सूचना दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम उमरी गांव के कुर्मियां टोला पहुंची।

घटना की सूचना मिलते ही डीएसपी उदित मिश्रा, थाना प्रभारी चौराहा अनिमेष पांडे, समान थाना प्रभारी सुनील गुप्ता और गुढ थाना प्रभारी अरविंद सिंह राठौर मौके पर पहुंचे। तब तक एकेडमी के कर्मचारियों ने घायलों को अस्पताल में भर्ती करा दिया था। स्थानीय लोगों के अनुसार अगर मंदिर के गुम्बद से प्लेन नहीं टकराता तो घर  गिरता, जो और बड़ा हादसा होता।

रीवा हवाई पट्टी को हवाई अड्डे के रूप में विकसित किया जा रहा है। यहां पायलट प्रशिक्षण केंद्र में फाल्कन कंपनी प्रशिक्षुओं को ट्रेनिंग देती है। गुरुवार देर रात ऐसे ही ट्रेनिंग कार्यक्रम के दौरान प्लेन एक मंदिर गुम्बद से टकराया और क्रेश हो गया।