Trains Affected : नीमच-रतलाम दोहरीकरण से ब्‍लॉक और CRS निरीक्षण के कारण 6 ट्रेनें प्रभावित!

जानिए, कौन-कौनसी ट्रेनों के संचालन पर असर पड़ेगा!

273

Trains Affected : नीमच-रतलाम दोहरीकरण से ब्‍लॉक और CRS निरीक्षण के कारण 6 ट्रेनें प्रभावित!

Indore : पश्चिम रेलवे की विज्ञप्ति में बताया गया कि रतलाम मंडल के नीमच-रतलाम खंड के दोहरीकरण कार्य के तहत किए जा रहे निर्माण और सीआरएस निरीक्षण के कारण मंडल की कुछ ट्रेनों का परिचालन प्रभावित होगा। दोहरीकरण के लिए हर्कियाखाल से मल्‍हारगढ़ के मध्‍य ब्‍लॉक लिया गया है। 19 फरवरी को हर्कियाखाल-मल्‍हारगढ़ खंड का सीआरएस निरीक्षण किया जाएगा। इस कारण निम्‍न ट्रेने शॉर्ट टर्मिनेट/ऑरिजिनेट किया गया है।

 

प्रभावित होने वाली ट्रेनें ये हैं

● गाड़ी संख्‍या 69231 उज्‍जैन-चित्‍तौड़गढ़ मेमू 21 फरवरी तक रतलाम स्‍टेशन पर शॉर्ट टर्मिनेट होगी तथा रतलाम से चित्‍तौड़गढ़ के मध्‍य निरस्‍त रहेगी।

● गाड़ी संख्‍या 69232 चित्‍तौड़गढ़-उज्‍जैन मेमू रतलाम से 21 फरवरी तक शॉर्ट ओरिजिनेट होगी तथा चित्‍तौड़गढ़ से रतलाम के मध्‍य निरस्‍त रहेगी।

● 18 एवं 19 फरवरी को उदयपुर सिटी से चलने वाली गाड़ी संख्‍या 59836 उदयपुर सिटी-मंदसौर पैसेंजर नीमच स्‍टेशन पर शॉर्ट टर्मिनेट होगी तथा नीमच-मंदसौर के मध्‍य निरस्‍त रहेगी।

● 18 एवं 19 फरवरी, 2025 को मंदसौर से चलने वाली गाड़ी संख्‍या 59834 मंदसौर-कोटा पैसेंजर नीमच स्‍टेशन से शॉर्ट ओरिजिनेट होगी तथा मंदसौर से नीमच के मध्‍य निरस्‍त रहेगी।

● 18 फरवरी, 2025 को कोटा से चलने वाली गाड़ी संख्‍या 59833 कोटा-मंदसौर पैसेंजर नीमच स्‍टेशन पर शॉर्ट टर्मिनेट होगी तथा नीमच-मंदसौर के मध्‍य निरस्‍त रहेगी।

● 19 फरवरी, 2025 को मंदसौर से चलने वाली गाड़ी संख्‍या 59835 मंदसौर-उदयपुर सिटी पैसेंजर नीमच स्‍टेशन से चलेगी तथा मंदसौर-नीचम के मध्‍य निरस्‍त रहेगी।

ट्रेनों के ठहराव, आगमन/प्रस्‍थान समय सहित अन्‍य अद्यतन जानकारी के लिए यात्री www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर अवलोकन कर सकते हैं।