Trains Affected Due to Block : कोटा मंडल में ब्‍लॉक के कारण कुछ ट्रेने प्रभावित  

जानिए किन 8 ट्रेनों को निरस्त किया गया और किन 15 ट्रेनों के मार्ग बदले गए!  

707

Trains Affected Due to Block : कोटा मंडल में ब्‍लॉक के कारण कुछ ट्रेने प्रभावित  

इंदौर। पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल से होकर गुजरने वाली कुछ ट्रेनें पश्चिम मध्‍य रेलवे के कोटा मंडल के बयाना स्‍टेशन के पास सेंट्रल पैनल इंटरलॉकिंग काम के कारण हुए प्रस्‍तावित ब्‍लॉक के कारण कुछ ट्रेनें प्रभावित होगी। 8 ट्रेनों को निरस्त किया गया और 15 ट्रेनों के मार्ग बदले गए।

गाडियों का विवरण निम्‍नानुसार है :

 

निरस्‍त होने वाली ट्रेनें

(1) गाड़ी संख्‍या 12315 कोलकाता-उदयपुर सिटी एक्‍सप्रेस, कोलकाता से 23 फरवरी को चलने वाली ट्रेन।

(2) गाड़ी संख्‍या 12316 उदयपुर सिटी-कोलकाता एक्‍सप्रेस, उदयपुर सिटी से 27 फरवरी को चलने वाली ट्रेन।

(3) गाड़ी संख्‍या 22655 एर्नाकुलम-निजामुद्दीन एक्‍सप्रेस, एर्नाकुलम से 22 फरवरी को चलने वाली ट्रेन।

(4) गाड़ी संख्‍या 22656 निजामुद्दीन-एर्नाकुलम एक्‍सप्रेस, निजामुद्दीन से 24 फरवरी को चलने वाली ट्रेन।

(5) गाड़ी संख्‍या 22633 त्रिवेन्‍द्रम-निजामुद्दीन एक्‍सप्रेस, त्रिवेन्‍द्रम से 22 फरवरी को चलने वाली ट्रेन।

(6) गाड़ी संख्‍या 22634 निजामुद्दीन-त्रिवेन्‍द्रम एक्‍सप्रेस, निजामुद्दीन से 24 फरवरी को चलने वाली ट्रेन।

(7) गाड़ी संख्‍या 22653 त्रिवेन्‍द्रम-निजामुद्दीन एक्‍सप्रेस, त्रिवेन्‍द्रम से 25 फरवरी को चलने वाली ट्रेन।

(8) गाड़ी संख्‍या 22654 निजामुद्दीन-त्रिवेन्‍द्रम एक्‍सप्रेस, निजामुद्दीन से 27 फरवरी को चलने वाली ट्रेन।

 

इन ट्रेनों के मार्ग परिवर्तित किए गए

(1) गाड़ी संख्‍या 22444 बांद्रा टर्मिनस-कानुपर सेंट्रल एक्‍सप्रेस, बान्‍द्रा टर्मिनस से 24 फरवरी को चलने वाली वाया नागदा-संतहिरदाराम नगर-निशातपुरा-बीना-वीरांगना लक्ष्‍मीबाई-कानपुर सेंट्रल चलेगी।

(2) गाड़ी संख्‍या 22443 कानुपर सेंट्रल-बान्‍द्रा टर्मिनस एक्‍सप्रेस, कानपुर सेंट्रल से 22 फरवरी, 2023 को चलने वाली वाया कानपुर सेंट्रल-वीरांगना लक्ष्‍मीबाई नगर-बीना-निशातपुरा-संतहिरदाराम नगर-नागदा चलेगी।

(3) गाड़ी संख्‍या 15635 ओखा-गुवाहाटी एक्‍सप्रेस, ओखा से 24 फरवरी को चलने वाली वाया बयाना-भरतपुर-अछनेरा-आगरा फोर्ट चलेगी।

(4) गाड़ी संख्‍या 15667 गांधी धाम-कामाख्‍या एक्‍सप्रेस, गांधीधाम से 25 फरवरी को चलने वाली वाया बयाना-भरतपुर-अछनेरा-आगरा फोर्ट चलेगी।

(5) गाड़ी संख्‍या 15668 कामाख्‍या-गांधीधाम एक्‍सप्रेस, कामाख्‍या से 22 फरवरी को चलने वाली वाया आगरा फोर्ट-अछनेरा-भरतपुर-बयाना चलेगी।

(6) गाड़ी संख्‍या 19670 पाटलीपुत्र-उदयपुर सिटी एक्‍सप्रेस, पाटलीपुत्र से 24 फरवरी को चलने वाली वाया भरतपुर-बांदीकुई-जयपुर-अजमेर-चंदेरिया चलेगी।

(7) गाड़ी संख्‍या 22969 ओखा बनारस एक्‍सप्रेस, 23 फरवरी को ओखा से चलने वाली वाया नागदा-संतहिरदाराम नगर-निशातपुरा-बीना-वीरांगना लक्ष्‍मीबाई-कानपुर सेंट्रल चलेगी।

(8) गाड़ी संख्‍या 22970 बनारस ओखा एक्‍सप्रेस, 25 फरवरी को बनारस से चलने वाली वाया कानपुर सेंट्रल-वीरांगना लक्ष्‍मीबाई नगर-बीना-निशातपुरा-संत हिरदाराम नगर-नागदा चलेगी।

(9) गाड़ी संख्‍या 12937 गांधीधाम-हावड़ा एक्‍सप्रेस, 25 फरवरी को गांधीधाम से चलने वाली वाया नागदा-संत हिरदाराम नगर-निशातपुरा-बीना-वीरांगना लक्ष्‍मीबाई-कानपुर सेंट्रल चलेगी।

(10) गाड़ी संख्‍या 12938 हावड़ा-गांधीधाम एक्‍सप्रेस, 27 फरवरी को हावड़ा से चलने वाली वाया कानपुर सेंट्रल-वीरांगना लक्ष्‍मीबाई नगर-बीना-निशातपुरा-संतहिरदाराम नगर-नागदा चलेगी।

(11) गाड़ी संख्‍या 20941 बांद्रा टर्मिनस-गाजीपुर सिटी एक्‍सप्रेस, बांद्रा टर्मिनस से 24 एवं 26 फरवरी को चलने वाली वाया नागदा-मक्‍सी-गुना-ग्‍वालियर-उदी मोड़-इटावा चलेगी।

(12) गाड़ी संख्‍या 20942 गाजीपुर सिटी बान्‍द्रा टर्मिनस एक्‍सप्रेस, गाजीपुर सिटी से 26 फरवरी, 2023 को चलने वाली वाया इटावा-उदी मोड़-ग्‍वालियर-गुना-मक्‍सी-नागदा चलेगी।

(13) गाड़ी संख्‍या 12947 अहमदाबाद पटना एक्‍सप्रेस, अहमदाबाद से 22 एवं 27 फरवरी को चलने वाली वाया नागदा-संत हिरदाराम नगर-निशातपुरा-बीना-वीरांगना लक्ष्‍मीबाई-कानपुर सेंट्रल चलेगी।

(14) गाड़ी संख्‍या 12948 पटना अहमदाबाद एक्‍सप्रेस, 22 एवं 24 फरवरी को पटना से चलने वाली वाया कानपुर सेंट्रल-वीरांगना लक्ष्‍मीबाई नगर-बीना-निशातपुरा-संतहिरदाराम नगर-नागदा चलेगी।

(15) गाड़ी संख्‍या 19037 बांद्रा टर्मिनस-बरौनी एक्‍सप्रेस, बांद्रा टर्मिनस से 22 एवं 27 फरवरी को चलने वाली वाया बयाना-भरतपुर-अछनेरा-आगरा फोर्ट चलेगी।