Trains Will be Affected : उत्‍तर पश्चिम रेलवे में ब्लॉक के कारण ट्रेनें प्रभावित होंगी!

23 एवं 24 फरवरी को जोधपुर-इंदौर-जोधपुर निरस्त रहेगी!

362

Trains Will be Affected : उत्‍तर पश्चिम रेलवे में ब्लॉक के कारण ट्रेनें प्रभावित होंगी!

 

Mumbai : उत्तर पश्चिम रेलवे जोधपुर मंडल के भगत की कोठी यार्ड में लोको ट्रिप शेड के कनेक्शन और शंटिंग नेक के प्रावधान के साथ-साथ स्टेबलिंग लाइनों को चालू करने के कार्य के लिए प्रस्तावित ब्लॉक के कारण पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल से होकर जाने वाली कुछ ट्रेनें प्रभावित होगी। प्रभावित ट्रेनों का विवरण इस प्रकार है:

23 एवं 24 फरवरी, 2025 को गाड़ी संख्या 14801/14802 जोधपुर-इंदौर-जोधपुर को निरस्त रहेगी। 24 एवं 25 फरवरी, 2025 को इंदौर से चलने वाली गाड़ी संख्या 12465 इंदौर जोधपुर एक्सप्रेस तथा 22 एवं 23 फरवरी, 2025 को जोधपुर से चलने वाली गाड़ी संख्या 12466 जोधपुर इंदौर एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।

24 फरवरी, 2025 को इंदौर से चलने वाली गाड़ी संख्या 12465 इंदौर -जोधपुर एक्सप्रेस राई का बाग पैलेस रेलवे स्टेशन पर शॉर्ट टर्मिनेट होगी तथा राई का बाग पैलेस – जोधपुर के मध्य आंशिक रूप से रद्द रहेगी।