Transfer of 14 IAS Officers :सुहास अलवाई को सचिव खेल कूद व महानिदेशक युवा कल्याण बनाया गया

1092
IAS Officer's Transfer In MP

Transfer of 14 IAS Officers:सुहास अलवाई को सचिव खेल कूद व महानिदेशक युवा कल्याण बनाया गया

उत्तर प्रदेश सरकार ने 14 आईएएस अधिकारियों के तबादले किए। प्रमुख सचिव लोक निर्माण विभाग नरेंद्र भूषण को प्रमुख सचिव अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास और आईटी एवं इलेक्ट्रॉनिक्स विभाग की जिम्मेदारी दी गई। नोएडा, सुल्तानपुर, जौनपुर और बलिया के जिलाधिकारी भी बदल गए।

whatsapp image 2023 02 27 at 91427 pm 63fce762b9261मुख्य सचिव के स्टाफ ऑफिसर राजेश कुमार को प्रभारी आयुक्त निदेशक उद्योग की भी जिम्मेदारी दी गई है। गौतमबुद्ध नगर डीएम सुहास अलवाई को सचिव खेल कूद व महानिदेशक युवा कल्याण बनाया गया है। जौनपुर के डीएम मनीष वर्मा को गौतमबुद्ध नगर का डीएम बनाया गया।

whatsapp image 2023 02 27 at 91425 pm 63fce7792baa7

शामली की जिलाधिकारी जसजीत कौर को सुल्तानपुर का डीएम बनाया गया है। सुल्तानपुर के जिलाधिकारी रवीश गुप्ता को अपर महानिदेशक स्टांप रजिस्ट्रेशन बनाया गया है। यमुना एक्सप्रेस वे प्राधिकरण के एसीयू रविंद्र सिंह को शामली का जिलाधिकारी बनाया गया।विशेष सचिव चिकित्सा शिक्षा संतोष कुमार को मुख्य विकास अधिकारी महाराजगंज, मुख्य विकास अधिकारी सीतापुर अक्षत वर्मा को मुख्य विकास अधिकारी प्रयागराज तथा प्रतीक्षारत प्रणय सिंह को अपर आयुक्त प्रशासन गन्ना की जिम्मेदारी दी गई है।