Transfer of IAS officers in West Bengal: आदेश जारी

959
Major Administrative Reshuffle

 कोलकाता। प्रदेश में तबादलों को दौर जारी है। आज फिर आईएएस अफसरों के ट्रांसफर किए गए है। जिसकी सूची जारी कर दी गई है कार्मिक विभाग द्वारा जारी सूची के तहत तत्काल प्रभाव से सभी को पदभार ग्रहण करना होगा। पश्चिम बंगाल गवर्नर द्वारा आईएएस अधिकारियों को नवीन पदस्थापना सौंपी गई है। इसके लिए अधिसूचना जारी की गई है।

IAS पी बी सलीम को अतिरिक्त प्रभार देते हुए सचिव, सीएमओ इंचार्ज मॉनिटरिंग और कोआर्डिनेशन सहित चेयरमैन और एमडी डब्ल्यूबीपीडीसीएल और अतिरिक्त प्रभारी सचिव सीएमओ इंचार्ज मॉनिटरिंग कोआर्डिनेशन चेयरमैन एमडी डब्ल्यूबीपीडीसीएल सौंपा गया है। इसकी सूची जारी की गई है।
आईएएस जगदीश प्रसाद मीणा को सचिव, सुधारक प्रशासनिक विभाग नियुक्त किया गया है।
आईएएस रवि इंदर सिंह को स्व-सेवी संस्था और स्व रोजगार विभाग नियुक्त किया गया है।
आईएएस डॉ विश्वनाथ संचालक, फिशरीज एंड एमडी, स्टेट फिशरीज डेवलपमेंट कॉरपोरेशन नियुक्त किया गया है।
आईएएस पी मोहन गांधी को अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया। इसकी सूची जारी कर दी गई है।

 

01

01