दर्दनाक सड़क हादसा: 5 लोगों की मौके पर मौत

1131

रामपुर: उत्तर प्रदेश के रामपुर के टांडा थाना क्षेत्र में एक वाहन दुर्घटना में 5 लोगों की मौत की खबर आ रही है। बताया गया है कि कल देर रात यूपी उत्तराखंड बॉर्डर पर स्वार शहर में शादी समारोह में शामिल होकर 6 लोग एक कार में सवार होकर अपने घर वापस मुरादाबाद लौट रहे थे। इसी बीच रामपुर के टांडा थाना क्षेत्र में एक चौराहे पर यह घटना हो गई।

आशंका जताई जा रही है कि कार यहां स्पीड ब्रेकर से गुजरने के बाद अनियंत्रित हो गई।
हादसे में मरने वाले लोगों की पहचान मुरादाबाद के जयंतीपुर के निवासियों के रूप में हुई है।

इस घटना में ड्राइवर बच गया है जिसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया है।