यात्रा संस्मरण : पूर्व का रोम गोवा

973

पूर्व का रोम गोवा

संतोष श्रीवास्तव

नवम्बर का सुहावना महीना मैं लेखिका प्रमिला वर्मा के साथ ट्रेन से गोवा के सफर पर हूं। लगभग 2 महीने पहले से वरिष्ठ कथाकार और मेरे मित्र्रोहिताश्व जी गोवा में हमारे आने का इंतजार कर रहे थे लेकिन अफसोस हमारे रवाना होने के हफ्ते भर पहले उनके भाई गंभीर रुप से बीमार पड़ गए और उन्हें हैदराबाद जाना पड़ा……” संतोष जी आप बिल्कुल फिक्र न करें। मेरी पीएचडी स्टूडेंट किरण आपको कर्मली स्टेशन पर मिल जाएगी। आप के रहने की व्यवस्था मेरे घर पर की गई है ।”
मुझे गहरे अवसाद ने घेर लिया। कब से रोहिताश्व जी के साथ गोवा घूमने का कार्यक्रम था। लेकिन वक्त से कौन जीता है। कार्यक्रम टाला नहीं जा सकता था ।वक्त का तकाजा था। मैंने खिड़की के शीशे पर नजरें टिका दीं। सहयाद्रि घाटों को पार करती अंधकार और उजाले से आंख मिचौली करती लंबी-लंबी ढेरों सुरंगे, ऊंचे ऊंचे पुल और कभी-कभी सागर तट को लगभग छूती हुई कोकण रेल्वे की ट्रेन के एसी कोच से जब मैं कर्मली स्टेशन पर प्रमिला के साथ उतरी तो एक अजनबी लड़की को अपनी प्रतीक्षा करते पाया ।स्टेशन निचाट सूना था। मुश्किल से 25 ,30 यात्री उतरे होंगे। स्टेशन क्या था जैसे हरियाली की गोद में कोई साफ सुथरा खिलौना ।
“मैम मैं किरण “
“समझ रही हूं क्योंकि यहां प्रतीक्षा करने वालों में और कोई नहीं है”
वह मुस्कुराई ।
“भारत के 25 वें राज्य गोवा में आपका स्वागत है “
मैंने उसे गले से लगा लिया। स्टेशन से बाहर निकल हमने ऑटो लिया ।किरण अपने स्कूटर पर आगे आगे रास्ता बताती चल रही थी। रोहिताश्व जी के घर अल्टो रायबंदर तक का रास्ता हरे-भरे नीलगिरी, काजू ,नारियल के दरख्तों से घिरा था। कहीं कहीं हरियाली से झांकती लहरे दिख जाती जो शायद मांडवी नदी की होंगी। मैंने कयास लगाया। रोहिताश्व जी का घर मुख्य सड़क से ऊंचाई पर यानि कि एक पहाड़ी पर है ।मोड पर एक पुर्तगाली चर्च है और सड़क की रेलिंग से लगी मांडवी की अथाह जलराशि। लगातार ऊंचाई पर चढ़ता घुमावदार रास्ता….

12 अति सुन्दर गोवा के पर्यटन स्थल जो अपनी खूबसूरती के लिए प्रसिद्ध हैं!
रास्ते के एक ओर पहाड़, ऊंचे-ऊंचे पेड़ …..दूसरी और बगीचों से घिरे घर। मानो प्रकृति उत्सव मना रही है। बहार ठिठकी हुई सी है। घर बेहद सुरुचिपूर्ण ढंग से सजा था। बैठक की खिड़की से दिखती मांडवी नदी के शांत जल पर तैरते मालवाहक जहाज और नदी से लगा पर्वत। अद्भुत दृश्य था। इन दो दिनों में हम नॉर्थ (उत्तरी )और साउथ (दक्षिणी) गोवा घूम लें। बहराल इतना ही काफी था कि एक अजनबी शहर में हमें रहने का ठिकाना और बिल्कुल घर जैसा माहौल मिल गया था।।

Goa Witnessing Growth In Tourism Large Number Of Tourists Arrivals After Corona Pandemic | Goa Tourism: कोरोना महामारी के दंश से उभर रहा गोवा, अब बड़ी तादाद में घूमने आ रहे टूरिस्ट

अब हमें अकेले ही अपना सफर तय करना है ।जो कम रोमांचकारी नहीं था। यूं तो मैं मुंबई पर्यटन विभाग से गोवा की सारी जानकारी नक्शे, पर्यटन स्थलों के नाम आदि लेकर चली थी। मैं अपनी सैलानी प्रवृत्ति को बड़ा कीमती मानती हूं। मेरा अपना घुमक्कड़ी शास्त्र है। मेरे साथ कोई हो न हो पर गंतव्य की पूरी जानकारी का पुलिंदा, मोबाइल और कैमरा जरूर साथ होता है ।फिर भी हम तैयार होकर गोवा टूरिज्म गए जो कि पंजिम में है ।गोवा टूरिज्म से ही पर्यटन स्थलों के लिए पैकेज टूर मिलते हैं लेकिन आज के सभी टूर जा चुके थे। लिहाजा हमने अलग अलग दिनों के पैकेज टूर्स की टिकट बुक करा ली और शाम की रिवर क्रूज की टिकटें भी।क्रूज़ शाम 7 बजे का है ।अभी दोपहर के 2 बजे हैं।

क्रूज़ में रिपोर्टिंग टाइम 6 बजे का था। हम पैदल ही सांता मोनिका पहुंच गए जहां से क्रूज़ छूटते हैं। वहां अलग-अलग नामों के कई क्रूज़ खड़े थे। पहले टिकट खिड़की से हमने गोवा टूरिज्म से मिली पेमेंट की पर्ची दिखाकर टिकट ली ।फिर लाइन में खड़े हो गए ।आधे घंटे के बाद जहाज का लंगर नुमा गेट खुला ।सीढ़ियां चढ़कर फिर लाइन। 15 मिनट की प्रतीक्षा के बाद क्रूज में जाने मिला ।

मंडोवी नदी- GK in Hindi - सामान्य ज्ञान एवं करेंट अफेयर्स

सभी यात्री टेरेस पर लगी कुर्सियों पर आकर बैठ गए ।सामने स्टेज था और क्रूज़ की सजावट ऐसी थी जैसे कहीं बरात जा रही हो। घंटे भर की क्रूज यात्रा में स्टेज पर पारंपरिक लोक नृत्य कलाकारों ने प्रस्तुत किए। फिर सारे यात्री नाच गाने में मशगूल हो गए। संगीत तेज़ था और किसी का भी ध्यान बाहर के खूबसूरत नजारों पर नहीं था। हुल्लड़बाजी, फोटोबाजी और कुछ न कुछ खाते पीते रहना। कुछ लोग तो छोटे से केन को मुंह से लगाए शराब पी रहे थे। पर्यटन का यह स्वरूप चौकाने वाला था ।क्या इसी को पर्यटन कहते हैं ।मैंने सोचा और दूर जलती बुझती रोशनियों की शहतीरों पर नजर दिखा दी। मांडवी की लहरों पर जो अंधेरे में बिल्कुल खाली दिख रही थी आसमान ने सितारे टांक दिए थे। जब हम घर लौटे रात के सन्नाटे में रायबंदर की सड़कें जन विहीन किसी तपस्वी सी शांत थी। हवाओं में रातरानी और जुही के फूलों की खुशबू थी।Mandovi River Evening Carnival Cruise in Goa

हमारे साथ गाइड संदीप है
“आप जानती हैं अन्य राज्यों में गाहे-बगाहे औरतें सती हो जाती हैं पर यहां सती प्रथा बिल्कुल बंद है”
गर्व करूँ इस बात पर या उन राज्यों पर अफसोस जहां अभी भी जिंदा औरत चिता पर चढ़ा दी जाती है ?
“यहां सिविल मैरिज का ज्यादा चलन है ।मुसलमान तीन तलाक नहीं बोल सकते ।”
बस ,नारवा पार कर सप्तकोटेश्वर मंदिर के पास आकर रुकी ।हमारी बस में एक हनीमून जोड़ा था। वे दुनिया से बेखबर हाथ में हाथ डाले बस से उतरे और मंदिर की सीढ़ियां चढ़कर गर्भ ग्रह में समा गए ।मैं मंदिर के कंगूरों पर बैठे कबूतरों के झुंड एक साथ उड़ान भरते देखने में तल्लीन हो गई ।सप्तकोटेश्वर के बाद महारुद्र मंदिर, वन देवता मंदिर ,श्री पांडुरंग मंदिर आदि देखते हुए हम मापुसा टाउन के अंदरुनी मार्गों को पार करने लगे ।पुर्तगाली स्थापत्य की इमारतें, बगीचे और सड़कों पर देशी विदेशी पर्यटकों का सैलाब…… मंदिरों, चर्चा और मस्जिदों से भरे गोवा की साझी धर्मनिरपेक्ष विरासत अपनी सांस्कृतिक जीवंतता के साथ विश्व समुदाय के सामने बतौर उदाहरण पर्यटकों के स्वागत के लिए हमेशा तत्पर रहती है।
” मेयम लेक हम पहुंच चुके हैं यह लेक पंजिम से 35 किलोमीटर दूर एक बेहद खूबसूरत पिकनिक स्पॉट है ।यहां हम लंच लेंगे और अगर आप चाहें तो लेक की सैर बोट से भी कर सकते हैं ।यहां डेढ़ घंटे का हॉल्ट है ।”
कहते हुए संदीप बस से नीचे उतर गया ।सब तेजी से रेस्तरां की तरफ भागे। लंच में शाकाहार कुछ नजर नहीं आ रहा था। वही फिशकरी, झींगा फ्राई ,चावल और नारियल से तैयार अन्य व्यंजन जो गोवा की खास पहचान है ।गोवा में समुद्री भोजन ही विशेष तौर पर पसंद किया जाता है ।बहरहाल हमने तो बिस्किट के पैकेट और नारियल पानी खरीदा और सबसे पहले झील के किनारे लगाए गए लंबे चौड़े फूलों से भरे बगीचे में पहुंच गए। जहां बड़े-बड़े पीले पंजो वाली बत्तखें झुंड में विचर रही थी ।उनके साथ फोटो खिंचवाने की इच्छा थी पर नजदीक जाते ही वे भाग जाती ।काफी देर की आंख मिचोली के बाद आखित फोटो खिंचवाने में कामयाबी मिल ही गई। लेकिन तभी उनके संरक्षक ने उन्हें एक छोटे से बूथ में बंद कर दिया ।

सहयाद्रि की घाटी में छलकती झील के निर्मल जल में आकाश पर छाए इक्का-दुक्का बादलों का अक्स था लेकिन थोड़ी ही देर में सैलानी नौकाटन करने लगे। बादल लहरों में बिला गए ।मैं बैंच पर बैठी मुग्ध हो एक एक फूल के पौधों के नाम याद करती रही।सहयाद्रि के पांव पखारता अरब सागर अपने शानदार पश्चिमी किनारे से गोवा को अलौकिक आभा प्रदान करता है ।इसके तत्वों पर विदेशियों का जमघट हमारे अपने ही देश को विदेश बना देता है ।जहां महाराष्ट्र की सीमा गोवा को छूती है वही कर्नाटक इसे दक्षिण पूर्व से घेरता है। तीराकोल, मांडवी, जुआरी कपोरा, सल और तलपोना नदियां राज्य के जंगलों, शहरों में बहती हुई उन्हें अपार सुंदरता सौंपती अरब सागर में समाने से पहले झील और खाड़ियों का निर्माण करती है ।जिससे गोवा का सौंदर्य कई गुना बढ़ जाता है।
हम वागातोर बीच पर थे जो गोवा की राजधानी पणजी से 20 किलोमीटर दूर है। यह बीच फोटोग्राफी के शौकीन लोगों को आमंत्रित सा करता है। नरम मुलायम सफेद रेत में पैर धँस धँस जाते हैं। यही एक छोटी सी पहाड़ी है जिस पर एक किला बना है। सागर तट को छूती हर लहर इस किले के अतीत की साक्षी है ।रेड लैटेराइड पत्थरों से निर्मित यह किला छपोरा और शाहपुर नामों से जाना जाता है। 1617 में इस किले को मराठो और मुसलमानों ने विकसित किया ।1648 में इस किले पर मराठा शासक का अधिकार हो गया लेकिन 1717 के बाद से यह पुर्तगालियों के कब्जे में ही रहा ।यहां एक अंडर ग्राउंड टनल (भूमिगत गुफा )है ।शायद सुरक्षा की दृष्टि से बनवाई गई है। यहां से वागातोर बीच का दृश्य बहुत लुभावना दिखता है। साथ ही गोवा की ग्रामीण खूबसूरती भी दिखाई देती है।
वागातोर के बाद अंजुना बीच….. लहरों के साथ किनारे चलते हुए रेत पर पैरों के अनगिनत निशान देख मैं सोच रही थी कि यहां लहरों के साथ साथ जिंदादिली भी उफान मारती है। अंजुना बीच पर हर बुधवार को लगने वाला बाजार बहुत प्रसिद्ध है। इसे एक विदेशी पर्यटक ने शुरु किया था ।
“यह बाजार रात को 12 बजे से 4 बजे सुबह तक अपने चरम पर रहता है। “
मेरे सहयात्री ने जानकारी दी जो गोवा दूसरी बार आए थे।
“पुराने सिक्कों से लेकर मसाले तक, गोवा की परंपरागत शराब काजू फेनीऔर कोकोनट फेनी तक बिकती है लेकिन यहां शराब बिना परमिट के नहीं खरीदी जा सकती ।”
“अच्छा !!”
मैं विस्मय से भरी थी क्योंकि गोवा मेरे मन में अपनी तमाम रंगीनियों सहित मौजूद था।

गोवा हनीमून ट्रिप पर जाने से पहले करें पूरी प्लानिंग – Planning A Honeymoon In Goa In Hindi - Holidayrider.Com

 

आपको पता है …..यहां सार्वजनिक स्थानों पर सिगरेट पीने की भी मनाही है ।पकड़े जाने पर हजार रुपया तक जुर्माना ।”सहयात्री जोश में भरा था। हम एक जींस और टॉप के स्टॉल पर रुके।” खरीदने से पहले मोलभाव कर लेना वरना घाटे में रहेंगी”
बहरहाल अंजुना बीच से रवाना होने के बाद ही सहयात्री से पीछा छूटा। कैलंगूट बीच पर आते ही मुझे लगा जैसे मैं फ्रांस के नीस समुद्र तट पर हूं जहां मैं इस कदर मंत्रमुग्ध हो गई थी कि मुझे न दिन ढलने का पता चला था घिरते अंधकार को खत्म करने की जद्दोजहद में नियोन लाइट्स के जलने का ।मुझे नीस और कैलंगूट बीच को अलग अलग महसूस करने में वक्त लगा। दूर-दूर तक फैले नीले शफ्फाक जल में तैरते देशी विदेशी सैलानी ,लहरों पर शांत मंथर तैरते समुद्री पक्षी और सुनहली रेत पर बॉलीबॉल खेलता हंसता खिलखिलाता युवा समूह।
” लो थोड़ा खा लो ,फिर एग्वडा किला चलना है” प्रमिला के हाथ में भजियों से भरा कागज का पुडा था ।
बस के चलते ही संदीप फिर शुरू।
” अब हम चल रहे हैं एग्वडा किला जो कि पंजिम से 18 किलोमीटर दूरी पर स्थित है ।यह मांडवी नदी और सिंक्वेयम बीच से घिरा है। 1612 ईस्वी में इसे मराठा शासकों के आक्रमण से गोवा को बचाने के लिए पुर्तगालियों ने बनवाया था। एग्वड़ा नाम ताजे पानी के झरने से लिया गया है। जबकि आज भी यह किला मांडवी नदी के किनारे प्रवेश द्वार की तरह खड़ा है ।”Holidays tourist places in goa 197980 समुद्र तट के साथ ही इन पर्यटन स्थलों के लिए जाना जाता हैं गोवा, लें यहां घूमने का पूरा मजा - lifeberrys.com हिंदी

 

बस ने जहां छोड़ा वहां से लंबा ,पथरीला रास्ता पार कर हम किले के प्रवेश द्वार पर पहुंचे। पुर्तगाली शैली में बने बेहद भव्य विशाल किले में ऊपर चढ़ने के लिए सीढ़ियां बनी थी। प्रमिला नीचे ही रुक गई ।आर्थराइटिस की बीमारी की वजह से वह ऊंचाइयां नहीं चढ पाती। मैंने कैमरा सम्हाला और घूम-घूमकर किले को देखने लगी ।परकोटे की दीवार से गोवा का व्यू बेहद शानदार दिख रहा था ।मांडवी और जुआरी नदी के संगम पर दोना पाउला दिख रहा था। दोनों नदियां अरब सागर की बाहों में समा रही थी। एक लाइट हाउस है जो 1964 में बनाया गया था ।आम तौर पर जो पर्यटक अरब सागर और गोवा के अंदरूनी हिस्सों का ओव्हर व्यू देखना चाहते हैं उनके लिए लाइट हाउस मददगार साबित होता है।

मुझे याद आया एग्वडा जेल से लिखा सुरेश शर्मा का पत्र जिसने हेरोइन रखने के जुर्म में 8 साल की यहां काटी थी और जो मुझे नियमित पत्र लिखकर अपनी साहित्यिक रुचि और जागरुकता का परिचय देता था। मैंने अपनी कुछ किताबें भी तो उसे पढ़ने के लिए जेल के पते पर भेजी थी। पूछने पर संदीप ने बताया कि यह लोहे के भारी जंगले से घिरी नीचे जाती सीढ़ियां एग्वडा जेल की ही है जो गोवा में सेंट्रल जेल के हिस्से में आता है ।यह जेल सी लेवल पर है जबकि किला ऊंची पहाड़ी पर।
” सॉरी मैडम आप वहां नहीं जा सकती, वहां जाने के लिए आपको जुर्म करना पड़ेगा ।”
संदीप के कहने पर सभी ठहाका मारकर हंस पड़े ।
अंधेरा धीरे धीरे अपने कदम बढ़ा रहा था। बस ने हमें हैंडीक्राफ्ट एंपोरियम पर उतारा और टूर समाप्ति की घोषणा कर संदीप ने हाथ मिलाया। “
दूसरे दिन की मीरामार बीच पर बस रुकी ।यहां आधे घंटे का समय हमें घूमने के लिए दिया गया ।जोजेफ बस में ही बैठा हुआ रुपए गिनता रहा ।मैं प्रमिला के साथ में दूर दिखती समाधि जैसी जगह पर पहुंची। समाधि गोवा के पहले मुख्यमंत्री दयानंद बांडोडकर की थी। गेट के खंभे पर उनके बारे में काले हर्फो में खुदा था। नारियल और सुपारी के वृक्षों की सघनता में सफेद पत्थर की समाधि दूर से ही देखी जा सकती है। पूरे तट पर पेड़ के तनों से थोड़ी थोड़ी दूरी पर ऐसे मंडप से बने थे जैसे आंगन में सेम तुरई की बेल छाने के लिए बनाए जाते हैं। मीरामार पंजिम से बहुत नजदीक है और यही मांडवी नदी अरब सागर से मिलती है।

मीरामार के बाद हम बॉम जीसस चर्च आए जो बैसिलिका ऑफ़ बॉम जीसस नाम से जाना जाता है ।सोलवी शताब्दी में बना यह चर्च प्रभु यीशु के शिशु रूप को समर्पित है। यहां सेंट फ्रांसिस जेवियर की 450 साल पुरानी ममी चांदी की कार्विंग वाले कांच के ताबूत में ज्यों की त्यों रखी है जिसे गोवा के किसी विशेष दिन जनता के दर्शनार्थ रखा जाता है ।यह चर्च बाइबल की कहानियों के शिल्प से भरी दीवारों के कारण बेहद आकर्षक दिखता है ।इसी के सामने सड़क के पार विशाल घास के मैदान पर बना सेंट कैथेड्रल चर्च है जो एशिया के सबसे विशाल चर्चो में दूसरे नंबर पर है ।यह चर्च सेंट केथरीन ऑफ अलेक्जेंड्रिया को समर्पित है ।

सेंट केथेड्रल Se´ Cathedral

और अपने सोने से बने विशाल घंटों के लिए खास पहचाना जाता है ।यहां इतना विशाल प्रार्थना हाल है कि एक साथ 15 शादियां हो सकती हैं ।मैं प्रभु यीशु को मन ही मन प्रणाम करती हूं जिन्होंने विश्व के अनेक देशों को कैथोलिक धर्म के जरिए एकता के सूत्र में बांधा। हॉल लोगों से खचाखच भरा था पर ऐसी शांति कि पत्ता भी खड़कने से डरे। “यह सभी काजू के पेड़ हैं। मैं आपको काजू की होलसेल शॉप पर ले चलूंगा। जहां से आप काफी सस्ते दामों में साधारण ,छिलके वाले, नमकीन और मसालेदार काजू खरीद सकते हैं। आपको पता है गोवा को ओरिएंट का मोती कहते हैं।
यहां के समुद्री तट सुबह एक अलग सुंदरता लिए दिखाई देते हैं तो शाम को एकदम अलग। जैसे ढलता सूरज अपनी ही सुंदरता पर न्योछावर हो ।अचानक ही जोज़ेफ़ मुझे अच्छा लगने लगा। हिंदी ,कोंकणी और अंग्रेजी तीनों भाषाओं की उसे गहरी जानकारी थी। वह कमेंट्री भी तीनों भाषाओं में कर रहा था। हम पुराने गोवा के शहरों से गुजर रहे थे जहां ग्रामीण संस्कृति की झलक थी।
” यहां चूल्हे पर मिट्टी की हांडी में पकाया गया गोवा का खास व्यंजन आप अवश्य खाएं। इन व्यंजनों को मिट्टी के बर्तनों में या केले के पत्तों पर परोसा जाता है ।”जोज़ेफ़ बता रहा था।

Five 100 km bicycle routes east of Warsaw - Maja Travels
बायीं ओर घाटी में हिंटर लैंड फॉरेस्ट था जो इतना घना था कि…. घुस सको तो घुस के देखो /घुस न  पाती हवा जिनमें ।
प्रिऑल गांव में इक्का दुक्का ग्रामीण घर मिट्टी से बने लेकिन रंग बिरंगे। यही मंगेश मंदिर है। बस कच्चे रास्ते पर रुकी। लगभग आधे घंटे पैदल चलना होगा। तब मंगेश मंदिर आएगा। हमारी लता मंगेशकर यही की है ।कहते हुए जोज़ेफ़ साथ साथ चलने लगा ।धूप छाँव से भरा रास्ता ।आसपास कटे हुए फलों से सजे ठेले, नारियल पानी ,रंगीन शरबत, शंख सीपी से बने खिलौनों की दुकानें और पेड़ों पर उछलते-कूदते लंगूर ।थकावट ने छुआ तक नहीं । सड़कों पर चलते लोगों की चुप्पी मुझे परेशान कर रही थी। कितना ख़ामोश है गोवा ।कोलवा बीच मारगोवा से 6 किलोमीटर की दूरी पर है ।तट पर अथाह खूबसूरती का समंदर ठाठें मार रहा था। दूर दूर फैली सफेद रेत और ताड़ के पेड़ ।सीढ़ियां उतर कर चट्टाने ही चट्टाने ।

महिला पर हमले ने विदेशी पर्यटकों के लिए गोवा के असुरक्षित होने पर फिर से बहस छेड़ दी | Attack on Dutch woman re-ignites debate on Goa being unsafe for foreign tourists

चट्टानों को छूती नीले समंदर की दूधिया लहरे ….समंदर के ऊपर दौड़ती फास्ट स्पीड वाली नौकाएं और आकाश पर पैरा राइडिग की रंगीनी …..काफी देर तक हम बीच पर टहलते रहे। मुझे दूर दिखती चट्टानों तक जाना था। प्रमिला चल नहीं पा रही थी। वह पेड़ की छाया में बैठ गई। चलते-चलते मैं इतनी दूर निकल गई कि प्रमिला बौने की तरह नजर आ रही थी। सुनसान तट पर ऊंची नीची खूबसूरत चट्टाने….. कोई पत्थर भूरा तो कोई नीला, कोई स्फटिक सा चमकदार। चट्टानों की आड़ में लेटे बिल्कुल नग्न विदेशी जोड़े ,दुनिया से बेखबर, खुद में तल्लीन ।कुछ लड़कियां उन्हें देर तक देखती रही। मुझे अपनी ओर देखते पा वे शरमा गई ।उन्होंने कैमरा मेरी ओर बढ़ाया ….
“आंटी हमारी तस्वीर लेंगी?”
मैंने उनकी अलग-अलग पोज में कई तस्वीरें खींची ।वे हंसती खिलखिलाती मैंग्रोव्ज़ की झाड़ियों के पार चली गई ।आपस में यह चर्चा करती हुई कि शाहरुख खान की फिल्म की शूटिंग इसी बीच पर हुई थी ।अपना अपना जमाना है मैं जब इनकी उम्र की थी तो गोवा हिप्पियों की पसंदीदा जगह थी। तब इन तटों पर हिप्पी चरस गांजा पीते सुध बुध खोए पड़े रहते थे।
मुझे पुराना गोवा भी देखना था जिसे आदिलशाह ने सोलहवी शताब्दी के पहले दशक में बनवाया था और पुर्तगालियों ने इसे पूर्व का रोम नाम दिया था ।देखूं तो जैसा रोम मैंने देखा है क्या सचमुच पुराना गोवा वैसा ही है ।

 

यहां एक ढाई सौ साल पुरानी कोठी है जो हरियाली की गोद में नगीने सी जड़ी है। कहते हैं यह गोवा के सबसे अधिक अमीर व्यक्ति की कोठी है। जिसमे वह अपने परिवार के 26 सदस्यों के साथ रहता था। कोठी के कमरे ठीक वैसे ही सजे हैं जैसे अमीर के समय सजे रहते थे। खाने के कमरे की विशाल गोल मेज पर जब 26 सदस्यों के साथ अमीर खाना खाने बैठता था तो 20 नोकर खाना परोसते थे। वहाँ म्यूजियम भी है लेकिन हमने तो पेड़ के टूटे तने पर बैठकर गन्ने का रस पिया और तृप्ति की सांस ली ।
सुहानी शाम में गोवा की रंगीनियां अंगड़ाई ले रही थी ।जोज़ेफ़ ने दोना पाउला ले जाना स्थगित किया और हमें ले जाकर पंजिम बस अड्डे पर छोड़ दिया ।कई पर्यटक जोजेफ से उलझ पड़े ।जब पैकेज में दोना पाउला शामिल था तो दिखाया क्यों नहीं ? टूर तो उसकी वजह से ही 1 घंटे देर से शुरू हुआ था ।
कल सुबह की हमारी दूधसागर जलप्रपात की बुकिंग थी। वहीं खड़े खड़े तय किया कि नमकीन फल आदि खरीद लें क्योंकि वहां जंगल में क्या मिलेगा?
खरीदी के बाद ऑटो पर बैठते ही प्रमिला बोली “आलू के पराठे बना लेंगे कल के लंच के लिए”
” हां यह ठीक रहेगा ।”लिहाजा राय बंदर के मोड से हमने आलू और दूध के पैकेट खरीदे।
बहरहाल हम पंजिम से 40 किलोमीटर पूर्व में स्थित पोंडा तालुका से गुजर रहे थे जहां के हरे भरे कुंजो में बहुतायत से पक्षी देखे जा सकते हैं। यहां विदेशों के बर्फीले इलाकों से आकर हर प्रजाति, हर रंग के पक्षी डेरा डालते हैं।बर्फ पिघलते ही वह अपने देश लौट जाते हैं। अदभुत देशप्रेम !!! ढूंढने पर दूर फुनगी पर बैठी एक लाल परो और नीली चौच वाली चिड़िया दिखी जिसे मैंने कैमरे में कैद कर लिया ।हम मोलेम पहुंचे जहां से चार चार की संख्या में जिप्सी में बैठकर हमें दूध सागर जाना था ।यह जीप अधिकतर नेपाली या पहाड़ी ही चलाते हैं । धीरे धीरे जिप्सी घने जंगल में पथरीले रास्ते को पार करने लगी। कि अचानक सामने नदी …..और जब हम नदी में से गुजरे तो पानी जिप्सी में हमारे जूतो तक भरा आया।एक के बाद एक तीन बार नदी में से जिप्सी गुजरी। लगा जैसे हॉलीवुड की फिल्मों की मैं एक पात्र हूं और जंगल के जोखिम को झेल रही हूं। इतनी रोमांचक यात्रा शायद ही कभी की हो। जंगल की सघनता में कभी-कभी पक्षियों की आवाज़ चौंका देती थी। दूर हिरन कुलांचे भरते नज़र आये। थोड़ा आगे बढ़े तो नीलगाय भी दिखी ।रास्ता बेहद खतरनाक था। ड्राइवर का हाथ सधा न हो तो …..ओह!! रोंगटे खड़े हो गए ।लगभग 40 मिनट की इस रोमांचक यात्रा के बाद हम जहां पहुंचे वहां से आगे पैदल जाना था ।
सब अपने अपने मित्रों संबंधियों के साथ आगे बढ़ गए ।ऊंची ऊंची चट्टानों को फलांग ना था ।कहीं कहीं पानी का सोता बह रहा था जिस में गोल चिकने पत्थरों पर पैर जमा कर आगे बढ़ना था ।कहीं केवल भुरभुरी मिट्टी में उतराई कि जूते फिसलने का डर ।पेड़ों के तने, जड़ों को पकड़ पकड़ कर हम नीचे उतरे ।ट्रैकिंग और हाईकिंग के शौकीनों के लिए यह एक उम्दा जगह है ।एडवेंचर स्पोर्ट्स से भरी। झरने की तेज ध्वनि कानों में पड़ते ही ज्योंही आंखे ऊपर उठी कि पैर ठिठक गए ।सैकड़ों फीट ऊंचाई से गिरते जलप्रपात का दूधियापन धूप में चमक उठा था। यह पानी कर्नाटक से बहता हुआ आता है ।और एक विशाल धारा के साथ आसपास फैले पर्वतों पर से कई छोटी-छोटी धाराओं में गर्जना करता गिरता है ।विशाल धारा जहां गिरती है वहां एक बड़ा कुंड सा है जो तीन ओर चट्टानों से घिरा है ।इस कुंड में कई सैलानी तैराकी कर रहे थे ।कई विदेशी जोड़े बिकिनी हाफ पैंट में भीगा बदन लिए चट्टानों पर लेटे धूप स्नान कर रहे थे ।जलप्रपात के बाई ओर 10 मिनट चलने पर एक छोटा सा खूबसूरत झरना बड़ी अदा से घाटी में गिर रहा था ।उसका पानी कहां जा रहा था पता ही नहीं चल रहा था ।घाटियां आकर्षक पत्तों, फूलों, जंगली फलों वाले पेड़ों से लदी थी।बैटरी खत्म होने का सिग्नल जब कैमरे में आया तब हमने प्रकृति के खुले आंगन में लंच का पैकेट खोला। 2 घंटे बाद वापसी ।कुछ लोग लंच नहीं कर पाए थे। उनके लिए मोलेम रिसॉर्ट में हम रुके।फिर तांबडी सुरला में 11 वीं सदी में बने शिव मंदिर में शिव जी के दर्शन किए ।जो कदम्ब यादव के वास्तुशिल्प से आधुनिक रुप ले चुका है। मंदिर को भक्तो ने मोगरे और चांदनी के फूलों से सजाया था। काले पत्थर से बने मंदिर में सफेद फूल अलग ही आभा बिखेर रहे थे।
हमारे साथ मेघालय से आया एक सोशल साइंस का विद्यार्थी था। वह मेरे नजदीक आकर बोला ……”यह सारे मंदिर पुर्तगालियों ने तोड़ डाले थे ।उनसे आजाद होते ही सब को नया रुप दिया गया। लेकिन पुराना स्थापत्य नहीं बदला ।आपका मुंबई सात द्वीपों से बना है। जबकि गोवा में 17 द्वीप है। आपको पता है पुर्तगालियों ने अंग्रेजो को मुंबई दहेज में दिया था।”
6 बजे हम दोना पाउला में थे ।बेहद खूबसूरत लेकिन बिल्कुल अलग ढंग का बीच है ये।गेट के अंदर सड़क पर चलते हुए बाई ओर किनारे से लगी नौकाएं बंधी थी और दाहिनी ओर बाजार के स्टॉल। यानी रेतीला तट कहीं नहीं था ।और आगे चलने पर एक छोटा सा पुल और पुल की दीवारों को छूती समुद्री लहरें लेकिन किनारे का उथलापन पानी में पड़े पत्थरों चट्टानों के कारण दूर से दिखाई दे रहा था।
आगे एक दो मंजिली इमारत घुमावदार बगीचे और लाल टाइल्स वाली…… वही एक स्त्री पुरुष की सिलेटी पत्थरों से बनी मूर्ति ।ये मूर्तियां दो ना और पाउला की थी। दोना पुर्तगाली वायसराय की बेटी थी जिसका पाउला से इश्क चलता था लेकिन सामाजिक और पारिवारिक मान्यता न मिलने के कारण दोनों ने यहां समुद्र में कूदकर जान दे दी थी। मुझे याद आया यही तो “एक दूजे के लिए ” फिल्म की शूटिंग हुई थी और इसी इमारत से कूदकर रति अग्निहोत्री और कमल हासन ने फिल्मी आत्महत्या कर ली थी। मैं इमारत के टेरेस के बीचो-बीच बने मंडप नुमा कमरे में आई। कमरे की छत तो थी पर चारों और दीवारे नहीं थी। कंगूरेदार रेलिंग था जहां एक बड़ी दूरबीन रखी थी। ₹5 की टिकट खरीदकर मैंने दूरबीन से तालेगांव में यूनिवर्सिटी देखी और चारों ओर के गोवा का खूबसूरत व्यू। दोना पाउला को लवर्स पैराडाइस यानी प्रेमियों का स्वर्ग भी कहते हैं। शायद इसीलिए यहां हनीमून मनाने आए जोड़े अधिक दिखाई दे रहे हैं। यह एडवेंचर्स प्लेस भी है विंड सर्फिंग, वाटर स्कीग, पैरासेलिंग हारपून, फिशिंग लांचिंग, वाटर स्कूटर, राइडिंग आदि करने वाले देशी विदेशी सैलानियों की यह मनपसंद जगह है।
आज से कुछ बरस पहले विदेशी पर्यटकों के लिए भारत में पर्यटन का मतलब ही गोवा था। शायद यही वजह है कि यहां के तमाम समुद्र तटों पर संपूर्ण नग्नावस्था में धूप स्नान करते विदेशी जोड़े यहां के निवासियों के लिए अजूबा नहीं रह गए हैं ।वे गार्डन छतरी लगाए एक दूसरे में डूबे पड़े रहते हैं। कोई उनकी इस आदम अवस्था पर ध्यान तक नहीं देता।
दोना पाउला से हम गोवा टूरिस्ट सेंटर आए। पिक्चर पोस्टकार्ड खरीद कर हम देर तक सामने बहती मांडवी नदी को निहारते रहे। कल मुंबई वापसी।
विदा गोवा ….. सप्ताह भर तुममें बिताकर मैंने पाया है कि तुम पूर्व के रोम नहीं हो बल्कि रोम तुम्हारे जैसा

6d98ec60 e209 45af 8f8d 5688452d58ddसंतोष श्रीवास्तव

कहानी,उपन्यास,कविता,स्त्री विमर्श,संस्मरण की अब तक अठारह किताबे प्रकाशित।

चार अंतरराष्ट्रीय ( मॉरीशस,कम्बोडिया ताशकन्द,बैंकॉक )तथा 20 राष्ट्रीय स्तर के पुरस्कार मिल चुके है।

जेजेटी विश्वविद्यालय राजस्थान से पीएचडी की मानद उपाधि। “मुझे जन्म दो माँ” स्त्री के विभिन्न पहलुओं पर आधारित पुस्तक रिफरेंस बुक के रुप में विभिन्न विश्वविद्यालयों में सम्मिलित।