Treasury Officer Accused Of Physical Abuse : लड़की की खुदकुशी में रीवा नगर निगम का अफसर गिरफ्तार!
Indore : रीवा की UPSC की तैयारी कर छात्रा की आत्महत्या में रीवा नगर निगम का ट्रेजरी ऑफिसर को गिरफ्तार किया गया है। उसे पुलिस रीवा से गिरफ्तार करके इंदौर ले आई है। पुलिस ने यह कार्रवाई सुसाइड नोट के आधार पर की है, जिसमें लड़की ने उसके मानसिक और शारीरिक शोषण का जिक्र किया था। परीक्षा की तैयारी के दौरान ट्रेजरी ऑफिसर ने शादी का झांसा देकर छात्रा का शारीरिक शोषण किया था। छात्रा के कमरे में सुसाइड नोट के आधार पर पुलिस ने ट्रेजरी ऑफिसर के खिलाफ केस रजिस्टर्ड किया है।
इंदौर में UPSC की तैयारी कर रही 27 साल की छात्रा ने दो दिन पहले फांसी लगाकर आत्महत्या ली। गुरुवार को उसका सुसाइड नोट सामने आया, जिसमें उसने रीवा के नगर निगम के ट्रेज़री ऑफिसर पर शारीरिक शोषण का आरोप लगाया। इसके बाद पुलिस रीवा पहुंची और नगर निगम में पदस्थ अधिकारी पुष्कर नाथ पटेल को गिरफ्तार करके इंदौर ले आई। छात्रा ने सुसाइड नोट में अपने भाई से माफी मांगी है।
सुसाइड नोट में इमोशनल बातें
लड़की ने अपने सुसाइड नोट में परिवार और खासकर अपने भाई को इमोशनल बातें लिखी है। उसने लिखा ‘माफ कर देना भैया मैं शायद आपको कभी समझ ही नहीं पाई। न ही आपके सपने को पूरा कर पाई।
मेरी सिर्फ इतनी गलती है कि मैंने किसी पर इतना भरोसा कर लिया, जो शायद उसके लायक नहीं था। मुझे आज अपनी जिंदगी से समझौता करना पड़ रहा है। बस एक बात का हमेशा अफसोस रहेगा कि मैं अपने घरवालों के लिए कुछ नहीं कर पाई। बस उस व्यक्ति को कभी माफ मत करना जिसका नाम पुष्कर नाथ पटेल है। मुझे माफ कर देना- ?
पढ़ाने के नाम पर शारीरिक-मानसिक शोषण किया। बोलते थे कि तुमसे शादी करूंगा और जब मैं परेशान हो गई तो छोड़ दिया।
रीवा से ले आई पुलिस
भंवरकुआं पुलिस ने रीवा टीम भेजकर पुष्करनाथ पटेल को पकड़ लिया। गुरुवार रात उसे इंदौर लाया गया। पुलिस ने मामले में आत्महत्या के लिए उकसाने का केस दर्ज किया है। जबकि, रेप को लेकर कार्रवाई नहीं की गई है। छात्रा के पिता की 2013 में मौत हो चुकी है। वे आर्मी में अफसर थे। जबकि बड़ा भाई इलाहाबाद में एक आईटी कंपनी में नौकरी करता है।
Read More… 7th Pay Commission : केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनरों को जुलाई की सैलरी में खुशियों की सौगात
एक दिन पहले हुई थी भाई से बात
भाई ने पुलिस को बताया, सोमवार को बहन से बात हुई थी। उसने 11 जून को दिल्ली जाने की बात कही थी। उसका यहां UPSC का पेपर था। मैंने रिजर्वेशन का कहा था। बहन ने 5 जून को भी इंदौर में मेंस का एग्जाम दिया था। आशा करीब तीन सालों से UPSC की तैयारी कर रही थी। वो यहां किराए से रह रही थी। उसने रीवा से ही बीटेक किया था। लेकिन, इस घटना ने सारे सपनों को चकनाचूर कर दिया।