

स्वर्गीय डॉ. जयकुमार जलज की प्रथम पुण्यतिथि पर भावांजलि कार्यक्रम 16 फरवरी को!
शहर के प्रसिद्ध भाषाविद, साहित्यकार स्वर्गीय डॉ. जयकुमार ‘जलज’ की प्रथम पुण्यतिथि पर राजाभोज जनकल्याण सेवा समिति के संयोजन एवं वनमाली सृजन केन्द्र जिला इकाई रतलाम, अनुनाद समिति, हमलोग, श्री त्रिवेदी मूर्ति कला केन्द्र एवं स्वर्गीय अरुण भार्गव राष्ट्रभाषा प्रचार समिति की सहभागिता में 16 फरवरी, रविवार को भावांजलि कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। समारोह में जलज जी के गीतों की संगीतमयी प्रस्तुति होगी। इसकी तैयारियां की जा रही हैं।जानकारी देते हुए संस्था के जिला संयोजक नरेन्द्रसिंह डोडिया ने बताया कि यह आयोजन स्थानीय राजेन्द्र नगर स्थित आईएमए हाल में दोपहर 3 बजे होगा। उक्त आयोजन में जलजजी के जीवन से जुड़े संस्मरणों को साझा किया जाएगा तथा जलज साहब की कविताओं और गीतों की अनुनाद संस्था के कलाकारों द्वारा स्वरबद्ध प्रस्तुति दी जाएगी।
आयोजन को लेकर तैयारियां निरंतर जारी है। संगीत के साथ गीतों का अभ्यास कलाकारों द्वारा किया जा रहा है। तैयारियों को लेकर संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेन्द्रसिंह पंवार, वनमाली सृजन केन्द्र जिला के संयोजक आशीष दशोत्तर, अनुनाद संस्था के अध्यक्ष अजीत जैन, महावीर वर्मा, संजय परसाई, पदम घाटे एवं श्रीमती श्रद्धा घाटे ने राजेंद्र नगर स्थित आईएमए हाल पहुंचकर भावांजलि कार्यक्रम की रुपरेखा तय की। साथ ही डॉक्टर जलज की रचनाओं की संगीतमयी प्रस्तुति के लिए भी अनुनाद समिति के गीतकार एवं संगीतकार हेमन्त जोशी, अशोक शर्मा, नरेन्द्र त्रिवेदी, राजेन्द्र शर्मा, संजय चौधरी, रतन कोल्हे, ओमप्रकाश, शोभा शेर, अवनि उपाध्याय, रिदम मिश्रा आदि गीतकारों ने जलज जी के गीतों और कविताओं को स्वरबद्ध करने का अभ्यास किया। जलजजी की कविताओं और गीतों को स्थानीय गीतकारों द्वारा संगीतमय प्रस्तुति करना जलजजी के प्रति अनूठी श्रद्धांजलि होगी। संस्था के सभी पदाधिकारियों और सदस्यों ने शहर के नागरिकों से अपील की है कि अधिकाधिक संख्या में उपस्थित होकर जलज जी के प्रति भावांजलि अर्पित करें और कलाकारों का हौंसला आफजाई करें।