

Police action against drugs : एक लाख रुपए की MDMA तस्करी करते 3 तस्कर चढ़े पुलिस के हत्थे!
Ratlam : शनिवार को जिले के बिलपांक पुलिस थाना प्रभारी अय्युब खान को मुखबिर से सुचना मिली थी कि एक सफेद रंग की स्विफ्ट डिजायर कार क्रमांक-MP09DE1925 में 3 व्यक्ति मादक पदार्थ MDMA लेकर जावरा, रतलाम होते हुए धार की तरफ जाने वाले हैं। मुखबिर ने बताया था कि ड्राईवर के साईड में बैठे व्यक्ति ने अपनी जेब में MDMA रखा हुआ हैं।
पुलिस टीम ने मुखबिर से मिली सुचना के आधार पर जिले के बिलपांक फंटा पर पहुंची जहां कुछ समय बाद सफेद कलर की एक कार क्रमांक- MP09DE1925 आते दिखाई दी कार ड्राइवर पुलिस का वाहन देखकर कार भगाने की कोशिश करने लगा जिसे पुलिस टीम ने घेरकर रोककर कार में सवार व्यक्तियों की तलाशी ली गई तो एक युवक अतीक शेख की जींस की दाहिने जेब में एक सफेद पारदर्शी प्लास्टिक की थेली में सफेद पावरडरनुमा पदार्थ भरा हुआ मिला जिसका वजन करने पर 54 ग्राम था जो मादक पदार्थ एमडीएमए था पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए कार जप्त कर आरोपियों के विरुद्ध अपराध क्रमांक 63/25 धारा 8/22 एनडीपीएस एक्ट का पंजीबद्ध कर रविवार को न्यायालय में पेश करते हुए रिमांड पर लिया गया है अब पुलिस आरोपियों से MDMA कहां से लाएं व किसे बेचने जा रहें थे इस बारे में पूछताछ कर रही हैं।
पकड़ाए आरोपी अतीक (32) पिता रफीक शेख निवासी गुलमोहर कॉलोनी धार, शकील (42) पिता शब्बीर हुसैन कुरैशी निवासी जय प्रकाश मार्ग कुम्हारगड्डा धार, सुनील (25) पिता मदन मंडलोई जाति भिलाला निवासी ग्राम रोड़दाचौकी जिराबाद जिला धार, आरोपियों को पकड़ने में थाना प्रभारी मोहम्मद अय्युब खान, उपनिरीक्षक मुकेश सस्तिया, उपनिरीक्षक लोकेन्द्र सिंह डावर, माखनसिंह, हेमन्त यादव, अमित यादव, धर्मेन्द्र यादव, संजय सोनी, विनोद सिंगार सहित कमल मारु की भुमिका रहीं