Truck Collided : एक के पीछे एक चल रहे 3 ट्रक टकराए, ड्राइवर की केबिन में दबने से मौत, 2 घायल!

सबसे आगे चल रहे ड्राइवर के अचानक ब्रेक लगाने से यह दुर्घटना हुई!

522

Truck Collided : एक के पीछे एक चल रहे 3 ट्रक टकराए, ड्राइवर की केबिन में दबने से मौत, 2 घायल!

Indore : भोपाल-इंदौर बायपास पर सोमवार देर रात तीन ट्रक आमने-सामने टकरा गए। इसमें एक ट्रक ड्राइवर की केबिन में दबने से मौत हो गई। दूसरे ट्रक में सवार दो ड्राइवरों को गंभीर चोट आई। यह हादसा सबसे आगे चल रहे ट्रक के ड्राइवर के लापरवाही से ब्रेक लगाने से हुआ। इस कारण दो ट्रक एक के बाद एक दूसरे में जा घुसे।

घटना रात 2 बजे हुई। तेजाजी नगर पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक घटना में बीच में चल रहे ट्रक के ड्राइवर देवीसिंह (40) पिता भागचंद निवासी बैरसिया भोपाल की केबिन में फंसने से मौके पर ही मौत हो गई। जबकि, पीछे चल रहे ट्रक में सवार ड्राइवर मोहम्मद फारूख पिता शान निवासी कृष्णागिरी तमिलनाडु और उसका साथी ड्राइवर शारदा पिता एलोपन निवासी सालेम तमिलनाडु घायल हुए।

मोहम्मद फारूख ने बताया कि देवीसिंह के आगे चल रहे ट्रक ने अचानक ब्रेक लगा दिए थे। इसके बाद देवीसिंह ने अपना ट्रक को रोकने का प्रयास किया, लेकिन पीछे से फारूख का ट्रक घुस गया। इसमें देवीसिंह की केबिन में दबने से मौत हो गई। फारूख राजस्थान से माल भरकर तमिलनाडु के लिए निकला था। हादसे में उसके भी पैर में फैक्चर हुआ। पुलिस ने मर्ग कायम कर मृतक के परिजनों को सूचना दे दी। अभी यह पता नहीं चला कि तीनों ट्रक चालक कहां जा रहे थे। ट्रक के नंबर के आधार पर उनके मालिकों से भी जानकारी जुटाई जा रही है।