Trump & Musk Come Closer : तीन दिन में ही डोनाल्ड ट्रंप और एलन मस्क ने पकड़ी सुलह की राह! 

एलन मस्क ने एपस्टीन फाइल्स के साथ दूसरे विरोधी ट्वीट भी डिलीट किए, माहौल बदला!

641

Trump & Musk Come Closer : तीन दिन में ही डोनाल्ड ट्रंप और एलन मस्क ने पकड़ी सुलह की राह! 

Washington : टेस्ला प्रमुख एलन मस्क अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से अपने झगड़े खत्म करने की कोशिश कर रहे हैं। उनका हाल का कदम कुछ इसी दिशा की ओर इशारा कर रहा है। मस्क ने एपस्टीन फाइल्स के साथ-साथ कुछ दूसरे ‘एक्स’ पोस्ट जो डोनाल्ड ट्रंप का विरोध दर्शा रहे थे, उन्हें डिलीट कर दिया।

एलन मस्क और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच गुरुवार (5 जून) को सार्वजनिक रूप से तीखी नोकझोंक हुई थी। इसी दौरान एक ऐसा नाम सामने आया, जिसने अमेरिकी राष्ट्रपति को मुश्किल में डाल दिया। ये नाम था जेफरी एपस्टीन का, जो एक यौन अपराधी था। टेस्ला के सीईओ ने आरोप लगाया कि मामले से जुड़ी फाइलें कभी सार्वजनिक नहीं की गईं। क्योंकि, उनमें ट्रंप का नाम था। हालांकि, अब मस्क ने वह पोस्ट हटा दी, जिसमें दावा किया गया था कि एपस्टीन फाइलों में ट्रंप का नाम है।

डोनाल्ड ट्रंप को मनाने में लगा व्हाइट हाउस

पोलिटिको की एक रिपोर्ट के मुताबिक, व्हाइट हाउस के सहयोगी भी यह सुनिश्चित करने के लिए काम कर रहे हैं कि डोनाल्ड ट्रंप टेस्ला सीईओ मस्क की सार्वजनिक आलोचना कम करें। इससे पहले मस्क ने विवाद को तब और बढ़ा दिया था जब उन्होंने कहा कि मेरे बिना ट्रंप चुनाव हार जाते, डेमोक्रेट्स सदन पर कंट्रोल कर लेते और रिपब्लिकन सीनेट में 51-49 होते। मस्क की आलोचना का जवाब देते हुए डोनाल्ड ट्रंप ने ट्रुथ सोशल पर एक पोस्ट में लिखा ‘मुझे इस बात से कोई आपत्ति नहीं है कि एलन मेरे खिलाफ हो गए, लेकिन उन्हें ऐसा महीनों पहले ही कर देना चाहिए था।’

एक समय थे एक-दूसरे के करीब

कभी करीबी राजनीतिक साझेदार रहे इन दोनों के रिश्ते में हाल ही में बड़ा बदलाव आया। मस्क पहले भी राष्ट्रपति ट्रंप की कैबिनेट बैठकों में शामिल हो चुके हैं और राष्ट्रपति के शपथ ग्रहण समारोह में भी मौजूद थे। उन्हें सरकारी दक्षता विभाग विभाग का प्रमुख भी नियुक्त किया गया था। उन्होंने ट्रंप के लिए सक्रिय रूप से प्रचार भी किया था।