Trump Tariff Impact : डोनाल्ड ट्रंप के 25% टैरिफ से भारत में किन सेक्टर्स पर बोझ बढ़ेगा, GDP पर क्या असर!

रूस से सैन्य उपकरण और कच्चा तेल खरीदने के शुल्क के ऊपर जुर्माना भी लगाने की घोषणा!

411

Trump Tariff Impact : डोनाल्ड ट्रंप के 25% टैरिफ से भारत में किन सेक्टर्स पर बोझ बढ़ेगा, GDP पर क्या असर!

New Delhi : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत से आयात होने वाले सभी सामानों पर 25% का टैरिफ लगाने की घोषणा की। इसके साथ ही ट्रंप ने रूस से सैन्य उपकरण और कच्चा तेल खरीदने के लिए इस शुल्क के ऊपर जुर्माना लगाने की भी घोषणा की है। अमेरिकी राष्ट्रपति की तरफ से की गई इस घोषणा पर सरकार ने बुधवार को कहा कि वह अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा भारतीय उत्पादों पर एक अगस्त से 25% टैरिफ और जुर्माना लगाने की घोषणा के प्रभाव का अध्ययन कर रही है।

एक आधिकारिक बयान के अनुसार, सरकार ने द्विपक्षीय व्यापार को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति के बयान पर ध्यान दिया है। सरकार इसके प्रभाव का अध्ययन कर रही है। दरअसल, भारत और अमेरिका पिछले कुछ महीनों से एक निष्पक्ष, संतुलित और पारस्परिक रूप से लाभकारी द्विपक्षीय व्यापार समझौते पर बातचीत कर रहे हैं। ट्रंप के इस कदम को एक तरफ कूटनीतिक तो दूसरी तरफ अमेरिकी अर्थव्यवस्था के लिए संरक्षणवादी कहा जा रहा है।

एक्सपोर्ट सेक्टर की चिंता बढ़ी

बहरहाल, ट्रंप के इस ऐलान से भारत में एक्सपोर्ट सेक्टर की चिंता बढ़ गई है क्योंकि उसे अब पहले से ज्यादा टैक्स देने होंगे। दरअसल, भारत अमेरिका को करीब 87 अरब डॉलर का निर्यात करता है। भारत अमेरिका का सबसे बड़ा व्यापारिक साझेदार भी है। अब ट्रंप की नई टैरिफ व्यवस्था से भारत से शीर्ष निर्यातक सेक्टर प्रभावित हो सकते हैं। इनमें ऑटोमोबाइल, ऑटो कंपोनेंट, स्टील, एल्युमीनियम, स्मार्टफोन, सोलर मॉड्यूल, समुद्री उत्पाद, रत्न-भूषण, और चुनिंदा प्रसंस्कृत खाद्य एवं कृषि उत्पाद शामिल हैं। इन सभी पर 25% का शुल्क लगाया गया है।

इन सेक्टर को टैरिफ लिस्ट से रखा बाहर

अमेरिका निर्यात करने वाले प्रमुख सेक्टर्स में फार्मास्यूटिकल्स, इलेक्ट्रॉनिक्स, रत्न एवं आभूषण तथा वस्त्र एवं परिधान शामिल हैं। फाउंडेशन फॉर इकोनॉमिक डेवलपमेंट के संस्थापक-निदेशक राहुल अहलूवालिया ने इंडिया टुडे से कहा कि इनमें से फार्मा और इलेक्ट्रॉनिक्स सेक्टर को पहले की टैरिफ लिस्ट में बाहर रखा गया था लेकिन इस बार उसे भी शामिल किया गया है। यानी अब पहले से ज्यादा सेक्टर्स पर असर पड़ने वाला है। हालाँकि, सेमीकंडक्टर और महत्वपूर्ण खनिजों को 25 फीसदी टैरिफ की सूची से बाहर रखा गया है। उनके मुताबिक अगर आने वाले समय में अगर इसमें संशोधन होता है और फिर से उन दो सेक्टर्स को लिस्ट से बाहर किया जाता है तब रत्न एवं आभूषण और वस्त्र एवं परिधान सेक्टर पर ही सबसे ज्यादा टैरिफ की मार पड़ेगी।