

श्री मैढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज के तत्वावधान में तुलसी विवाह एवं 21 जोड़ों का सामूहिक विवाह सम्पन्न!
रतलाम से जावरा पहुंचे समाजजन, युवाजन और मातृशक्ति लड्डू गोपालजी की बारात लेकर!
देश-भर के कई प्रांतों से पहुंचे हजारों की संख्या में समाजजन!
Ratlam : मध्य प्रदेश के रतलाम जिले के जावरा में रविवार को श्री मैढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज के तत्वावधान में आयोजित तृतीय तुलसी विवाह सम्मेलन का आयोजन किया गया। जावरा में आयोजित इस ऐतिहासिक सम्मेलन में देशभर के कई प्रांतों से 10 हजार से अधिक समाजजन साक्षी बने। इस सम्मेलन के लिए रतलाम से शनिवार दोपहर में श्री मैढ़ क्षत्रिय मेवाड़ा स्वर्णकार समाज के समाजजनों ने लड्डू गोपालजी की बारात बैंड-बाजों और ढोल-नगाड़े के साथ शहर के टाटानगर से शोभायात्रा निकाली जो क्षेत्र के विभिन्न मार्गों से होकर पुनः बुद्धेश्वर मंदिर पहुंची जिसमें लड्डू गोपालजी को रथ में विराजमान किया गया था।
रथयात्रा में सैकड़ों समाजजनों, युवा एवं महिला शक्ति ने भाग लिया जिनमें मुख्य रूप से समाज अध्यक्ष मदन सोनी, सुरेश सोनी, सत्यनारायण सोनी, गिरीराज सोनी, राजू सोनी (पार्षद), किशोर सोनी, सुनील सोनी, संदेश सोनी, महेश सोनी, नवयुवक मंडल अध्यक्ष कृष्णा सोनी, सचिव विकास सोनी, कोषाध्यक्ष सचिन सोनी, वरिष्ठ समाजसेवी नवनीत सोनी, रमेश सोनी (पत्रकार), महिला मंडल अध्यक्ष श्रीमती मधु सोनी, श्रीमती किरण सोनी, श्रीमती ममता सोनी, श्रीमती ममता सोनी, श्रीमती ज्योति सोनी, अखिल भारतीय मैढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज की महिला मंडल जिलाध्यक्ष अरुणा सोनी सहित महिला मंडल कार्यकारिणी सदस्य तथा मातृशक्ति मौजूद थी।
रविवार को यही यात्रा जिले के जावरा पहुंची जहां जावरा सामूहिक विवाह सम्मेलन समिति द्वारा बारात का स्वागत तोपों और ढोल-नगाड़े से किया। तत्पश्चात विधीविधान पूर्वक भगवान की पुजा-अर्चना कर श्री कृष्ण का मंगल परिणय हुआ। हजारों समाजजनों की मौजूदगी में जावरा श्री मैढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज समिति ने 21 जोड़ो का विवाह समारोह आयोजित किया। जिसमें प्रदेशभर सहित देशभर के अनेक प्रांतों से समाजजनों ने भाग लिया।
इस सफल आयोजन के सूत्रधार समिति संयोजक अनिल सोनी, अध्यक्ष राकेश सोनी (घिनोदा), सचिव कृष्णकांत सोनी (भदवासा), कोषाध्यक्ष अशोक कुमार सोनी (ढोढर), उपाध्यक्ष सुभाष सोनी (रिंगनोद) रहे। कार्यक्रम में श्री श्री 1008 श्री श्वासानंदजी महाराज एवं श्री श्री 1008 श्री अनमोलदासजी महाराज की गरिमामय उपस्थिति रही। मातृशक्ति महिला संगठन अध्यक्ष लता सोनी द्वारा समस्त महिला पदाधिकारियों का अभिनन्दन किया गया। सम्मेलन में मौजूद समस्त स्वर्णकार बंधुओं ने जावरा समिति को सफल सम्मेलन को लेकर शुभकामनाएं व बधाईयां दी। सम्मेलन का संचालन रोहित सोनी (गुरुजी) ने तथा आभार नवयुवक संगठन अध्यक्ष दीपक सोनी ने माना!