

Two Children Drowned in Canal : नहर में डूबने से सिंघाना में 2 नाबालिगों की मौत, सुनकर एक बच्चे के पिता की अटैक से मौत!
Dhar : धार जिले के सिंघाना गांव में दो नाबालिगों की नहर में डूबने से मौत हो गई। ये दोनों अपने दोस्तों के साथ नहाने आए थे, तभी गहरे पानी में उतरने से डूब गए। इनकी मौत की खबर सुनकर एक बच्चे के पिता को दिल का दौरा पड़ा और उनकी भी मौत हो गई। घटना गुरुवार शाम करीब साढ़े 4 बजे मनावर से 15 किलोमीटर दूर ओंकारेश्वर नहर की है। मृतक बच्चों के नाम मोहम्मद हनीफ (12 साल) पिता इस्लामुद्दीन खान और आतिफ (15 साल) पिता अहमद खान है। दोनों ही सिंघाना के रहने वाले थे। जहां हादसा हुआ वो स्थान गांव से करीब आधा किलोमीटर दूर है।
हादसे की सूचना मिलने पर बड़ी संख्या में लोग पहुंच गए। कुछ ग्रामीणों ने फौरन नहर में छलांग लगाकर दोनों बच्चों को करीब 2 घंटे की मशक्कत के बाद शाम करीब 7 बजे मृत अवस्था में निकाला। सिंघाना पुलिस चौकी के प्रभारी प्रकाश सरोदे ने बताया कि दोनों बच्चे रस्सी पकड़कर कर नहा रहे थे। लेकिन, रस्सी छूटने से दोनों गहने पानी में चले गए, जिससे डूब गए। नहर किनारे खड़े दो अन्य दोस्तों ने घटना की जानकारी उनके परिजन को दी।
बेटे की मौत की खबर सुनकर अतीक के पिता अमजद (38 साल) को हार्ट अटैक आ गया। इससे उनकी भी मौत हो गई। आतिफ 9वीं, जबकि मोहम्मद हनीफ 7वीं में पढ़ता था। दोनों परिवारों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। लोगों ने दोनों बच्चों के शवों को पानी से निकालकर सरकारी अस्पताल पहुंचाया। रात 9 बजे तक परिजन पोस्टमॉर्टम कराने से इनकार कर रहे थे। इन्होंने वकील के जरिए पुलिस को लिखकर भी दिया कि पोस्टमॉर्टम न किया जाए। इस दुखद घटना से पूरे गांव में शोक है।