Fire in Ambulance: इंदौर इच्छापुर हाईवे पर एंबुलेंस में लगी आग, धु धु कर जली एम्बुलेंस

310

Fire in Ambulance: इंदौर इच्छापुर हाईवे पर एंबुलेंस में लगी आग, धु धु कर जली एम्बुलेंस

खंडवा: खंडवा के देशगांव के पास इंदौर इच्छापुर हाईवे पर एक एंबुलेंस में अचानक आग लग गई। एंबुलेंस में महिला मरीज लेटी हुई थी, महिला को खंडवा की हॉस्पिटल से इंदौर रैफर किया गया था। खंडवा से निकलकर महज 15 किलोमीटर पहुचते ही एंबुलेंस में धुआं निकलने लगा। ड्राइवर ने एंबुलेंस रोककर मरीज को नीचे उतारा।

देखते ही देखते पल भर में ही एंबुलेंस में आग़ की लपटे उठने लगी और जो ऑक्सीजन के सिलेंडर था वह ब्लास्ट हो गया। घटना की जानकारी लगते ही देशगांव चौकी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर फायरफाइटर को बुलाया लेकिन तबतक एंबुलेंस पूरी तरह जलकर राख हो चुकी थी।

देशगांव चौकी पुलिस द्वारा दूसरी एंबुलेंस की व्यवस्था कर बीमार महिला को इंदौर भिजवाया गया।