गांजा तस्करी कर रहे 2 अंतराज्यीय तस्कर गिरफ्तार, 55 किलो से अधिक गांजा सहित स्विफ्ट कार बरामद

91

गांजा तस्करी कर रहे 2 अंतराज्यीय तस्कर गिरफ्तार, 55 किलो से अधिक गांजा सहित स्विफ्ट कार बरामद

छतरपुर: नशा मुक्ति अभियान के तहत छतरपुर पुलिस द्वारा अवैध मादक पदार्थ रखने, बेचने और परिवहन करने वालों सहित सार्वजनिक स्थानों में नशाखोरी कर रहे नशाखोरों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही करते हुए विगत महीनों में एनडीपीएस में 75 प्रकरण एवं आबकारी में 2200 से अधिक प्रकरण दर्ज किये गए हैं। 52 कुंटल से अधिक अफीम के पौधे, 1100 किग्रा से अधिक गांजा, स्मैक, 5 सैकड़ा से अधिक शीशी नशीली सिरप, 1200 से नशीली टैबलेट, 200 से अधिक इंजेक्शन, 20000 लीटर से अधिक अवैध शराब जप्त की गई है।

इसी के चलते थाना नौगांव पुलिस ने बीती रात पेट्रोलिंग के दौरान महोबा रोड में एक सफेद रंग की स्विफ्ट डिजायर कार से अवैध मादक पदार्थ गांजा तस्करी की सूचना पर सिंगरावनकला भड़ार नदी के पुल के पास घेराबंदी कर कार को रोका गया। जहां पुलिस को देख कार से उतरकर भाग रहे व्यक्तियों को पकड़कर उनकी तलाशी ली गई तो उनकी कार डिग्गी के अंदर बोरी में 55 किलो से अधिक अवैध मादक पदार्थ गांजा प्राप्त हुआ।

*●कार को मॉडीफाई कर ले जाते थे गाँजा..* 

आरोपियों ने गाँजा कार की डिग्गी व सीट मोडिफाइड करवाके छुपाया गया था। उक्त अवैध मादक पदार्थ गांजा एवं तस्करी में उपयोग लाई गई स्विफ्ट कार सहित गांजे की कीमत करीब 14 लाख रुपए आंकी गई उसे बरामद किया गया।

*●गाँजा तस्करों को भेज जेल..* 

गांजा तस्करों में हल्काई कुशवाहा (पिता दौलत कुशवाहा निवासी शक्ति पुरा मोहल्ला, जिला महोबा, उत्तर प्रदेश) और प्रमोद कुमार कुशवाहा (पिता परशु कुशवाहा, निवासी उदल चौक के पास, जिला महोबा, उत्तर प्रदेश) को गिरफ्तार कर थाना नौगांव में एनडीपीएस एक्ट के तहत अधिनियम के तहत अपराध दर्ज कर आरोपियों को न्यायालय पेश कर जेल भेजा गया है, वहीं मामले में अग्रिम जांच जारी है।

इनकी रही महत्वपूर्ण भूमिका..

उक्त कार्रवाई में थाना प्रभारी नौगांव निरीक्षक वाल्मीकि चौबे, उप निरीक्षक कुलदीप सिंह जादौन, आरक्षक अरविंद राय, प्रहलाद पटेल, राहुल राजा, नरेंद्र एवं सौरभ तिवारी की भूमिका रही।